अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा खत्री समाज को एकजुट करेगी 



शब्दवाणी समाचार, रविवार 8 नवंबर 2020, नई दिल्ली। करोल बाग के गोल्डन मोमेंट बैंक्वेट में आयोजित अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा इकाई दिल्ली के पत्रकार वार्ता तथा शपथ ग्रहण समारोह में अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा इकाई दिल्ली में अपनी कार्यकारिणी और मनोनीत पदाधिकारियों की सूची जारी की संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद अरोड़ा ने प्रेस को बताया कि राष्ट्रीय  स्तर पर खत्री समाज के लिए युवाओं के लिए सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं सशक्तिकरण का कार्य करेगी। संस्था मुख्यत स्कूली शिक्षा, लघु एवं घरेलू उद्योग को बढ़ावा देते हुए समाज के लोगों को स्वावलंबी बनाने का अभियान चलाएगी। जिससे समाज में आखिरी पायदान पर खड़े परिवार को भी आर्थिक शक्ति मिल सके। संस्था चिकित्सकों में बेहतरीन और कुशल चिकित्स्कों, अस्पतालों के निशुल्क शिविर आयोजित करेगी। साथ ही सरकार की चलने वाली स्वास्थ योजनाओं को सुगम एवं उपलब्धता कराने का भी प्रयास करेगी।  



अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा पृथ्वी को भी बचाने के लिए एक मुहिम चलाएंगे क्योंकि पर्यावरण प्रदूषण ग्लोबल वार्मिंग के खतरे ने जीवन को संकट में डाल दिया है सांस लेना भी दुष्कर हो चुका है आने वाले समय में ऑक्सीजन की बोतल भी बाजार में बिक्री शुरू हो जाएगी जैसे आज बाजार में पानी की बोतल मिलती है। छठ पर हमारी प्रदूषित नदियों की भयावह तस्वीरें आतंकित करने वाली होती है। इसके दुष्परिणाम हम सभी के सामने है। अतः पृथ्वी को बचाना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। इसके अलावा कानूनी अधिकारों के लिए एक जन जागरूकता अभियान शुरू करेंगे जिसके माध्यम से लोगों को अपने संवैधानिक अधिकारों की जानकारी होगी। 
कियोंकि जानकारी में ही सुरक्षा और खुशाली है। इस अभियान से भ्रष्टाचार और अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी। खत्री समाज के लिए साहित्य सृजन, साहित्य कवि सम्मेलन, बुद्धिजीवियों की संगोष्ठी, डॉक्यूमेंट्री वेव टीवी के लिए प्रोग्राम संचालन करेंगे। जिससे खत्री समाज के इतिहास संस्कृति और इस देश के विकास में खत्री समाज का योगदान के बारे में पूरी दुनिया को पता चल सके। संगठन का यह प्रमुख उद्देश्य है कि संपूर्ण खत्री समाज  को एकता के सूत्र में पिरोना है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए समाज में आपसी सौहार्द भाईचारे को भी बढ़ाना है। महिला सुरक्षा कन्या सुरक्षा को प्राथमिकता देते थे देते हुए स्त्रियों के आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण पर गंभीरता से कार्य करना है। मातृशक्ति को उनका सम्मान और अधिकार मिलना चाहिए यह हमारा कर्तव्य स्त्रियों को स्वावलंबी बनाने हेतु कुछ कार्यक्रम और योजनाएं बनाई जाएगी।



अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हम खत्री समाज के लिए युवाओं को रोजगार देंगे अभी यह योजना उत्तर प्रदेश से शुरू कर रहे हैं अरविंद ने आगे कहा कि हम युवाओं को नशे के चंगुल से आजाद कराने के लिए नशा मुक्ति अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाएंगे क्योंकि इससे परिवार बिखर रहे अपराध बढ़ रहे हैं साथी नशे से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है  कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण खत्री समाज के आदरणीय समाजसेवी चिरंजीवी मल्होत्रा ने दिलाई राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद अरोरा ने दिल्ली प्रदेश का गठन करते हुए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जयंत मल्होत्रा को प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता के निर्णय को महिला विंग अध्यक्ष निमित सहगल को प्रदेश महामंत्री विशाल अरोड़ा को प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में शामिल किया है। जयंत मल्होत्रा ने कहा जो विश्वास उनके प्रति व्यक्त किया गया है उस पर वह अपनी सामर्थ्य के अनुसार खरा उतरने का प्रयास करेंगे। हम जल्द  जल्द से जल्द दिल्ली प्रदेश के पूर्ण रूप से टीम खड़ी करने का प्रयास करेंगे और ताकि खत्री समाज एकजुट हो सके।
शपथ ग्रहण समारोह में अखिल भारतीय खत्री युवा महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी राकेश अरोड़ा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजलि धवन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रभारी आदित्य खन्ना राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नीरज अरोड़ा तथा मंच के कार्यक्रम संचालन आदित्य खन्ना ने किया।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर