होंडा कार्स इंडिया ने पेश किए अमेज़ और WR-V के एक्सक्लूसिव एडिशन



शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 3 नवंबर 2020, नई दिल्ली। भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने आज अपने दो मॉडलों के एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किए। इसमें लोकप्रिय फैमिली सेडान होंडा अमेज़ और प्रीमियम स्पोर्टी लाइफस्टाइल व्हीकल होंडा WR-V शामिल हैं। डीजल और पेट्रोल दोनों में टॉप ग्रेड VX पर आधारित, ये एक्सक्लूसिव एडिशन एक बेहतरीन प्रीमियम पैकेज प्रदान करते हैं। ये सभी रंगों में उपलब्ध हैं। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर, मार्केटिंग एवं सेल्स, श्री राजेश गोयल ने इन एक्सक्लूसिव एडिशंस की लॉन्चिंग के बारे में बात करते हुए कहा, “इस त्योहारी सीजन के दौरान, हमारा ध्यान एक खास प्रीमियम पैकेज के साथ अपने मॉडल को और बेहतर बनाने पर रहा है, जो हमारे खास ग्राहकों को आकर्षित करेगा। अमेज़ और WR-V के नए एडिशन टॉप ग्रेड VX पर आधारित हैं और अतिरिक्त फीचर्स के साथ शानदार लुक प्रदान करते है। बाजार में चल रहे आकर्षक त्योहारी प्रमोशन और इन नए एक्सक्लूसिव एडिशन के लॉन्च के साथ, हमारा मानना है कि यह बहुप्रतीक्षित कार की खरीदारी करने का सबसे अच्छा समय है।



होंडा अमेज़ ‘एक्सक्लूसिव एडिशन’ की मुख्य विशेषताएं:
• पेट्रोल और डीजल दोनों के MT और CVT वर्जन में टॉप ग्रेड VX पर आधारित
• आकर्षक विंडो क्रोम मोल्डिंग
• फॉग लैंप और ट्रंक पर क्रोम का आकर्षक लुक
• प्रीमियम स्यूड ब्लैक सीट कवर
• आरामदायक और फंक्शनल आर्मरेस्ट
• स्टेप इलुमिनेशन और फ्रंट फुट लाइट
• एक्सक्लूसिव एडिशन एम्बलम



कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) MT CVT
एक्सक्लूसिव एडिशन पेट्रोल Rs 7,96,000 Rs 8,79,000
एक्सक्लूसिव एडिशन डीजल Rs 9,26,000 Rs 9,99,000
होंडा WR-V 'एक्सक्लूसिव एडिशन' की मुख्य विशेषताएं:
• पेट्रोल और डीजल दोनों के MT वर्जन में टॉप ग्रेड VX पर आधारित
• ग्रिल और फॉग लैंप पर क्रोम का आकर्षक लुक
• एक्सक्लूसिव एडिशन बॉडी ग्राफिक्स 
• प्रीमियम स्यूड सीट कवर
• स्टेप इलुमिनेशन और फ्रंट फुट लाइट
• एक्सक्लूसिव एडिशन एम्बलम
कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) MT
एक्सक्लूसिव एडिशन पेट्रोल Rs 9,69,900
एक्सक्लूसिव एडिशन डीजल Rs 10,99,900



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर