जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस का 11वां दीक्षांत समारोह  



शब्दवाणी समाचार, रविवार 1 नवंबर 2020, नई दिल्ली। जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस ने 31 अक्टूबर 2020 को 11 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। यह 2018-2020 के बैच के लिए था। हर्षोंल्लास के साथ अवसर पर 88 छात्रों ने डिप्लोमा प्राप्त किए। महामारी की वजह से जूम के जरिये दिन के 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मौजूद गणमान्य व्यक्तियों में खास तौर से उल्लेखनीय हैं - श्री साकेत जयपुरिया, उपाध्यक्ष, सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, मुख्य अतिथि श्री सी. पी. गुरनानी, सीईओ एवं एमडी, टेक महिंद्रा और  और विशेष सम्मानित अतिथि श्री विनोद मल्होत्रा, सलाहकार, सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस।



पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई। इसके बाद जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक डॉ. जीतेंद्र कुमार मिश्रा ने निदेशक कर रिपोर्ट पेश की। क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे ऋषभ मिश्रा, गौरव यादव और सार्थक मित्तल को टेक महिंद्रा के सीईओ और एमडी और आयोजन के मुख्य अतिथि श्री सीपी गुरनानी ने पदक प्रदान किए। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों ने इस अवसर पर शपथ ली और श्री साकेत जयपुरिया, उपध्यक्ष, सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने उन्हें पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रदान किए।
इसके बाद विशेष अतिथि श्री विनोद मल्होत्रा, सलाहकार, सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने छात्रों और उपस्थित लोगों को संबोधित किया। हर्षोल्लास के इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,  “आज मुझे आप से सहानुभूति है क्योंकि इस दिन आप सब को सुंदर गाउन और टोपी पहने देख मुझे भी आपकी तरह कितनी खुशी होती। लेकिन मैं प्रबंधन की ओर से आश्वासन देता हूं कि जब और जैसे स्थिति सामान्य हो जाएगी हम सब एक आयोजन करेंगे। फिलहाल, मैं बस इतना कहूंगा कि आप जयपुरिया के दिनों की यादों को ताजा करते रहें। और मुझे विश्वास है कि आपका इस संस्थान से अटूट रिश्ता कायम रहेगा।



छात्रों और उपस्थित लोगों को माननीय मुख्य अतिथि श्री सी पी गुरनानी, सीईओ और एमडी, टेक महिंद्रा ने संबोधित किया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि श्री महिंद्रा गुरनानी, सीईओ और एमडी, टेक महिंद्रा ने कहा “सभी छात्रों, सभी अभिभावकों, सभी प्रोफेसरों और संस्थापकों को हार्दिक बधाई। इस खास दिन आप सभी के साथ होना मेरे लिए खुशी की बात है। जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस के साथी छात्रों के साथ मिलना और खुशियां मनाना कितना मजेदार है यह मैं जानता हूं। वास्तविक आयोजन का हर्षोल्लास ही कुछ और होता! वर्चुअल समारोह इसकी जगह नहीं ले सकता है। फिर भी आपके लिए शिक्षा के इस सफर की यादें बनाए रखेंगे हम यही कामना करते हैं। 2018-2020 के बैच के छात्र टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, एयरटेल, बायजू, स्पार्क मिंडा और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल जैसे प्रतिष्ठित संगठनों में प्लेसमेंट प्राप्त कर चुके हैं।   



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर