सीट बढ़ाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन



शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 6 नवंबर 2020, नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सविता भगत को सीट बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, कालेज उपाध्यक्ष गौतम भड़ाना ने बताया कि काउंसलिंग होने के बाद भी बहुत से छात्र दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य  को देखते हुए कॉलेज में यूजी की कक्षाओं (बी.एससी , बी.कॉम , बी.ए , बीबीए, बीसीए ) संकायों की 20% सीटे बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। अमन दुबे ने बताया कि सभी कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जिससे काफी छात्र 60-80 फीसदी मेरिट में आने वाले छात्र कॉलेज में दाखिला लेने से बंचित रह गए है। इसलिए सभी स्नातक कोर्स में सीट बढ़ाने की आवश्कता है। शुभम शर्मा ने बताया शिक्षा का अधिकार छात्रों का मौलिक अधिकार है और शिक्षा शिक्षण संस्थाओं में मिलती है, लेकिन सीटे कम होने के चलते छात्रों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है। विद्यार्थी परिषद मांग करती है कॉलेज में 20 प्रतिशत सीटे बढ़ाई जाए। कालेज में एडमिशन लेने आने वाले छात्रों को परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं जिसके चलते मेरिट वाले छात्र भी एडमिशन लेने से  वंचित रह गए। इस मौके पर मुख्य रूप से शुभम शर्मा, मंजीत नागर, आकाश शर्मा, कुणाल शर्मा, विकाश सैनी, रवि पाण्डेय,अमित, हिमांशु गोला, चिराग, अब्निश, आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।





Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया