उबेर द्वारा 26 मेट्रो स्टेशनों से ई-रिक्शा बुक किए जा सकते



शब्दवाणी समाचार, बुधवार 4 नवंबर 2020, नई दिल्ली। ऊबर ने घोषणा की कि दिल्ली भारत का पहला शहर बन गया है, जहां ऊबर ने अपने प्लेटफॉर्म पर 26 मेट्रो स्टेशनों पर 100 ई-रिक्शा उपलब्ध कराए हैं। ये ई-रिक्शा राईडर्स को पहले व अंतिम छोर तक आवागमन करने व छोटी दूरी पर जाने के लिए सतत मोबिलिटी समाधान प्रदान करेगा। राईडर्स ऊबर ऐप पर आज से ये माईक्रोमोबिलिटी उत्पाद बुक कर सकेंगे, जो दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाईन के निम्नलिखित स्टेशनों पर उपलब्ध होंगेः अशोक पार्क मेन, डाबरी मोड़, ईएसआई बसाईदरपुर, इंदरलोक, जनकपुरी ईस्ट, जनकपुरी वेस्ट, कन्हैया नगर मेट्रो, केशव पुरम, मादीपुर, मायापुरी, मोती नगर, पश्चिम विहार ईस्ट, पंजाबी बाग वेस्ट, रजौरी गार्डन, रमेश नगर, सतगुरू राम सिंह मार्ग, शादीपुर, शकूरपुर, शास्त्री नगर, शिवाजी पार्क, सुभाष नगर, टैगोर गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर ईस्ट, उत्तम नगर वेस्ट एवं कीर्ति नगर।



लाखों भारतीय एक बार फिर घरों से बाहर निकल आवागमन करने लगे हैं। इस समय ऊबर का उद्देश्य उन्हें आवागमन करने का ज्यादा किफायती, प्रभावशाली व ईको-फ्रेंडली साधन प्रदान करना है, जिससे शहरों के ‘पुनः निर्माण’ में मदद मिले। मल्टीमॉडल सेवाओं, जैसे माईक्रोमोबिलिटी एवं जन परिवहन के विकल्पों के साथ ऑल-इन-वन ऊबर ऐप दिल्लीवासियों को अपना सफर सुगमता से पूरा करने का साधन प्रदान करेगा। 
यह लॉन्च ऊबर द्वारा हाल ही में घोषित ग्लोबल प्रतिबद्धता का हिस्सा है, ताकि इसके प्लेटफॉर्म पर सभी राईडस जीरो उत्सर्जन वाहनों एवं जन परिवहन व माईक्रोमोबिलिटी के समेकन के माध्यम से 2040 तक 100 प्रतिशत एमिशन-फ्री बनें। 2019 आईक्यूएयर रैंकिंग्स के अनुसार, दिल्ली दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में पाँचवें स्थान पर है।



इस लॉन्च के बारे में शिवा शैलेंद्रन, जनरल मैनेजर, नॉर्थ एवं वेस्ट इंडिया, ऊबर ने कहा, ‘‘हमें ऊबर के प्लेटफॉर्म पर ई-रिक्शा लॉन्च करने की खुशी है। यह आवागमन का एक प्रभावशाली व ईको-फ्रेंडली साधन है, जिसके द्वारा राईडर्स शहरी सफर सुगमता से पूरा कर सकेंगे। जन परिवहन एवं अंतिम छोर तक हरित परिवहन को जोड़ कर हम दिल्ली के सतत व इलेक्ट्रिक उद्देश्यों को पूरा करने में अपना सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लोग फिर से सफर करने लगे हैं, इसलिए हमें पर्यावरण पर प्रभाव कम करने का अवसर मिला है। यह लॉन्च हमारे द्वारा किए गए अनेक उपायों में से एक है, जिनके माध्यम से हम अपने सेल्फ सस्टेनिंग ईकोसिस्टम के विचार को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं, जो स्वच्छ परिवहन समाधानों के लिए देश की बढ़ती जरूरत को पूरा करेगा।
त्योहारों का मौसम आ गया है, इस समय ऊबर दिल्ली में स्मार्ट व स्वच्छ मोबिलिटी प्रदान करने व स्थानीय मोबिलिटी समाधान उपलब्ध कराने के लिए अपनी वैश्विक विशेषज्ञता का उपयोग कर रहा है। इससे पूर्व 2019 में ऊबर ने युलु के साथ साझेदारी में एक पायलट प्रस्तुत किया था, जिसमें बैंगलोर में राईडर्स को स्मार्ट व किफायती मोबिलिटी प्रदान की गई थी।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर