अमेजन फैशन की सबसे बड़ी सेल वार्डरोब रिफ्रेश सेल शुरू

  


भारत में Amazon.in द्वारा पेश की जाने वाली इस बहु-प्रतीक्षित फैशन सेल का 8वां संस्‍करण 16 दिसंबर से शुरू 

20 दिसंबर 2020 तक चलेगा, प्राइम मेंबर्स को 15 दिसंबर को मध्यरात्रि 12 बजे से मिलेगा अर्ली एक्‍सेस 

अमेजन फैशन 1000 से अधिक फैशन ब्रांड्स के 50 लाख से अधिक स्‍टाइल पर 80% तक डिस्‍काउंट के साथ 

सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले ब्रांड्स और दैनिक आवश्‍यक चीजों की पेशकश अधिक किफायत और पहुंच के साथ करता है 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 17 दिसंबर  2020बेंगलुरु। हम सब अब नई सामान्‍य जिंदगी जीने के आदी हो चुके हैं और अपनी पूरी सुरक्षा के साथ घरों से बाहर भी निकलने लगे हैं, ऐसे में हम अपने आप को नवीनतम फैशन और ब्‍यूटी ट्रेंड्स से कैसे दूर रख सकते हैं। तो फिर सबसे स्टाइलिश कपड़े, एक्‍सेसरीज, ब्‍यूटी उत्‍पाद और अन्‍य को खरीदने के लिए अभी से बेहतर समय और क्‍या होगा। अमेजन फैशन ने Wardrobe Refresh Sale (WRS) के 8वें संस्‍करण में टॉप फैशन और ब्‍यूटी ब्रांड्स के विस्‍तृत चयन में अपने सभी ग्राहकों के लिए कुछ बेहतर डील्‍स और ऑफर्स के बारे में खुलासा किया है। 

इस सीजन का सबसे बड़ा फैशन त्‍योहार बुधवार 16 दिसंबर से शुरू होगा और रविवार 20 दिसंबर 2020 तक चलेगा। अमेजन के प्राइम मेंबर्स के लिए मंगलवार 15 दिसंबर की मध्‍यरात्रि 12 बजे से प्राइम अर्ली एक्‍सेस शुरू होगा, जो प्राइम मेंबर्स को 

24 घंटे पहले आकर्षक डील्‍स के साथ शॉपिंग करने की सुविधा देता है। सेल ऑफर्स में सभी कैटेगरी जैसे अपैरल, वॉचेज, फैशन और प्रीसियस ज्‍वैलरी, शूज, स्‍पोर्ट्सवियर, हैंडबैग्‍स, वॉलेट, सनग्‍लासेस, लगेज और बैकपैक, मेकअप, स्किन केयर, हेयरकेयर, बाथ एंड बॉडी, फ्रेगरेंसेस और अन्‍य के सभी फैशन और ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स पर 80 प्रतिशत तक के डिस्‍काउंट की पेशकश की गई है। सर्दियों के मौसम को देखते हुए, हम अपने उपभोक्‍ताओं की फैशन और ब्‍यूटी विंटर जरूरतों को पूरा करने के लिए एक विशेषरूप से तैयार विंटर स्‍टोर को भी लॉन्‍च करेंगे। अपने उपभोक्‍ताओं के खरीद अनुभव को आसान बनाने के लिए, इस साल हमनें एक नया फीचर ‘स्‍टाइल स्‍नैप’ को पेश किया है। यह एक इमेज-आधारित सर्च टूल है, जो उपभोक्‍ताओं को एक इमेज अपलोड करने और इमेज में उसी प्रोडक्‍ट को खरीदने वाले अन्‍य ग्राहक से सुझाव प्राप्‍त करने की सुविधा देगा। 

भारत के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स जैसे UCB, Levi’s, Puma, Bata, Crocs, Maybelline, American Tourister, Zaveri Pearls, Max Fashion, Fossil, Accessorize, The Body Shop, Sery, Nivea, Kama Ayurveda और IsaDora सहित अन्‍य, अमेजन फैशन पर इस WRS में अपने सबसे बड़े चयन के साथ उपभोक्‍ताओं को खुश करने के लिए एकसाथ आए हैं। 

वार्डरोब रिफ्रेश सेल के इस संस्‍करण में ट्रेंड्स की कूलेस्‍ट प्‍लेलिस्‍ट, जो पार्टी सीजन और चिलचिलाती सर्दियों के लिए परफेक्‍ट हैं, की पेशकश की गई है। महिलाओं के प्रिंटेड टॉप्‍स, स्‍टेटमेंट फुटवियर, पफर जैकेट्स, टसल ज्‍वैलरी, ट्रांसफर प्रूफ लिपिस्टिक से लेकर पुरुषों के बोल्‍ड स्‍वेटशर्ट्स, लेदर बूट्स, ब्‍लैक बेल्‍टेड वॉचेज, लेदर बैग और बैकपैक और बच्‍चों के लिए स्‍वेटशर्ट और हूडीज सहित ट्रेडिंग सिलेक्‍शन उपलब्‍ध होगा। 

अमेजन फैशन अपने दि डिजाइनर बुटीक (DBA), प्‍लस साइज स्‍टोर, दि विंटर एसेंशियल स्‍टोर, दि वॉल्‍ट- हाउस ऑफ प्रीमियम ब्रांड्स, रिवर आदि में लोकप्रिय ब्रांड्स के फैशन सिलेक्‍शन की विस्‍तृत रेंज उपलब्‍ध कराने के जरिये पूरे देश में निरंतर खुशियों को फैला रहा है। अमेजन फैशन पर DBA रितु कुमार, सत्‍य पॉल, रोहित बल और रिद्धीमा कपूर साहनी द्वारा आर ज्‍वैलरी सहित 279 से अधिक उभरते और प्रतिष्ठित डिजाइनर्स के डिजाइनर कपड़ों को आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्‍ध कराता है। अमेजन फैशन पर रिवर भारत के 4 अग्रणी डिजाइनर्स - जेजे वाल्‍या, आशीष सोनी, मनीष अरोरा और सुनीत वर्मा द्वारा विशेषरूप से तैयार फैशन रेंज की पेशकश करती है। 

रोमांचक ऑफर्स : 

अपैरल: UCB, Levi’s, Biba, Max Fashion, Symbol, Shoppers Stop आदि ब्रांड्स के पुरुष और महिलाओं के लिए कैजुअल, फॉर्मल और एथनिक वियर पर 80 प्रतिशत तक डिस्‍काउंट। 

फुटवियर: Puma, Bata, Crocs आदि ब्रांड्स के फुटवियर पर 70 प्रतिशत तक की छूट। 

ज्‍वैलरी और आईवियर:  Accessorize, Zaveri Pearls व अन्‍य ब्रांड्स पर 80 प्रतिशत तक डिस्‍काउंट। 

हैंडबैग्‍स: अग्रणी ब्रांड्स जैसे Lavie, Caprese और अन्‍य पर 70 प्रतिशत तक की छूट। 

वॉचेज: प्रमुख ब्रांड्स जैसे Fossil व अन्‍य पर 80 प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट। 

ब्‍यूटी और मेकअप: मेक-अप और प्रीमियम ब्‍यूटी ब्रांड्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट। 

लगैज (बैकपैक/वॉलेट्स): American Tourister व अन्‍य ब्रांड्स पर 80 प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट। 

होम फर्निशिंग: SPACES और अन्‍य ब्रांड्स के चमकीले फर्निशिंग उत्‍पादों पर 70 प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट। 

डिजाइनर बुटीक: अग्रणी भारतीय डिजाइनर्स के सिलेक्‍शन में डिजाइन अपैरल और एक्‍सेसरीज पर 70 प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट। 

अनूठे ऑफर्स भी हैं शामिल: 

HDFC cards से 3,000 रुपए से अधिक की खरीदारी पर अतिरिक्‍त 10 प्रतिशत डिस्‍काउंट 

रोमांचक पुरस्‍कार के साथ फन क्विज सेशंस 

पहली बार फैशन खरीदारों के लिए फ्री डिलीवरी



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी