सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों से की चौपाल पर चर्चा
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 30 दिसंबर 2020, गौतम बुध नगर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर सेक्टर 11 स्थित झुंडपुरा गांव में वरिष्ठ सपा नेता जगत चौधरी के संयोजन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों को लेकर उनसे संवाद स्थापित किया। इस दौरान किसानों ने सरकार द्वारा जबरन थोपे जा रहे काले कृषि कानूनों का विरोध किया। किसानों का कहना कि जब किसान कृषि कानूनों से सहमत नहीं तो सरकार किसानों के सुझावों पर अमल क्यों नहीं कर रही है।। इस अवसर पर सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही है उसे किसानों की दुर्दशा से कोई ले या देना नहीं है। कड़ाके की ठंड में अभी तक अड़तालीस किसान काल के गाल में समा गए हैं लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। वरिष्ठ नेता देवेंद्र अवाना ने कहा कि काले कृषि कानूनों को सरकार तुरंत वापस ले। सभी का पेट भरने वाला अन्नदाता किसान ही भूखा मर रहा है। सरकार फसल की एमएसपी सुनिश्चित करे साथ ही मंडियों की संख्या बढ़ाए जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। केंद्र सरकार अपनी तानाशाही छोड़ किसानों की मांगों पर अमल करे नहीं तो पछताना पड़ेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता देवेंद्र अवाना, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, ओमवीर गुर्जर, हीरालाल यादव, नरेंद्र शर्मा, इंद्रजीत सिंह, चौधरी रामसिंह , चौधरी रमेश, चौधरी राजेन्द्र, सतीश अवाना, चौधरी विनोद, चौधरी भगत सिंह, राम वृक्ष, विनोद, हारून, सुनील सहित तमाम कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।
Comments