मेदान्ता ने डॉ भीमा भट्टा को मेदान्ता-आयुर्वेद का डायरेक्टर नियुक्त किया

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 22 दिसंबर  2020, गुरूग्राम। मरीज़ों को उनकी ज़रूरतों के अनुसार विश्वस्तरीय समग्र स्वास्थ्यसेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयासों को जारी रखते हुए मेदान्ता ने जाने-माने आयुर्वेदिक डॉक्टर, डॉक्टर भीमा भट्टा को मेदान्ता आयुर्वेद का डायरेक्टर नियुक्त किया है। डॉ भट्टा मेदान्ता के बेजोड़ उपचार दृष्टिकोण को सशक्त बनाएंगे, जो आधुनिक चिकित्सा के साथ आयुर्वेद की प्राचीन चिकित्सा प्रणाली का उत्कृष्ट संयोजन है। मेदान्ता आयुर्वेद अपनी तरह का पहला NABH द्वारा मान्यता प्राप्त आयुर्वेद सेंटर है, जो आधुनिक चिकित्सा के पूरक के रूप में सटीक आयुर्वेद चिकित्सा उपलब्ध कराता है। 

डॉ भट्टा नई दिल्ली के होली फैमिली हॉस्पिटल से मेदान्ता आयुर्वेद के डायरेक्टर के रूप में कार्यभार संभालेंगे, गौरतलब है कि उन्होंने होली फैमिली के आयुर्वेद विभाग की स्थापना की और वे पिछले 32 सालों से आयुर्वेद विभाग का नेतृत्व कर रहे थे। डॉ भट्टा ने गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक विजेता के रूप में एमडी (आयुर्वेद) किया है। आयुर्वेद के प्रति अपने गहन उत्साह तथा कायाचिकित्सा एवं पंचकर्मा में उच्च स्तरीय अनुभव और विशेषज्ञता के साथ वे देश-विदेश में असंख्य मरीज़ों का उपचार कर चुके हैं, जिनमें जानी-मानी दिग्गज हस्तियां भी शामिल हैं। मेदान्ता-आयुर्वेद में वे समग्र दृष्टिकोण के साथ मरीज़ों को अपनी सेवाएं प्रदान करने और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए तत्पर हैं।

इस अवसर पर डॉ नरेश त्रेहन, चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक, मेदान्ता ने कहा, ‘‘डॉ भीमा भट्टा की नियुक्ति मरीजों  को समेकित एवं लागत-प्रभावी चिकित्सा उपलब्ध कराने के हमारे दृष्टिकोण को मजबूत बनाती है। आयुर्वेद में अपनी विशेषज्ञता और अनुभव के साथ डॉ भट्टा, मेदान्ता आर्युवेद के अनूठे उपचार दृष्टिकोण को और अधिक बढ़ावा देंगे। आयुर्वेद उनमुख सेवाओं जैसे कन्सल्टेशन, दवाएं, आउट - पेशेंट थेरेपी एवं थेरेपी योगा के अलावा मेदान्ता आयुर्वेद गंभीर गैर-संचारी रोगों एवं क्रोनिक बीमारियों के मरीज़ों को इन- पेशेंट चिकित्सकीय देखभाल भी मुहैया कराता है। यह अन्य विशेषज्ञों के साथ तालमेल में काम करते हुए मरीजों  को प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर