सपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चरण सिंह की जयंती मनाई

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 24 दिसंबर  2020नोएडा बुधवार को किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेक्टर 11 स्थित झुंडपुरा गांव में धूमधाम से मनाई गई। सपा नेता देवेंद्र अवाना के संयोजन में हुए कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने किया एवं अध्यक्षता पूर्व महानगर अध्यक्ष सूबे यादव ने की। इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें सपा नेताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।

इस अवसर पर बोलते हुए सपा नेता देवेंद्र अवाना ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद अपनी संघर्ष क्षमता और योग्यता के बलबूते देश के प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित किया। उनका जन्म 23 दिसम्बर 1902 को नूरपुर गांव (बाबूगढ़ छावनी के निकट) तहसील हापुड़, ग़ाज़ियाबाद में हुआ था। चौधरी साहब ने छोटी सी उम्र में गांव, गरीब, किसान का शोषण देखा और उनके हृदय में शोषण के खिलाफ बीजारोपण हुआ। उन्होंने किसानों की भलाई के लिए आजीवन संघर्ष किया इसलिए उन्हें किसानों का मसीहा भी कहा जाता है। सपा नेता राघवेंद्र दुबे ने  कहा कि आगरा विश्वविद्यालय से वकालत की शिक्षा ग्रहण करने के बाद 1928 में ग़ाज़ियाबाद में वकालत प्रारम्भ की। वह हमेशा न्यायपूर्ण मुकदमों को ही स्वीकार करते थे। गांधी जी के आवाहन पर सविनय अवज्ञा आंदोलन में भाग लिया और हिंडन नदी पर नमक बनाने का कार्य किया जिसमें उन्हें 6 माह की सजा भी हुई। जहां चौधरी साहब ने आजीवन किसानों की भलाई के लिए कार्य किया वहीं वर्तमान भाजपा सरकार में किसान सड़कों पर कड़कड़ाती सर्दी में न्याय पाने के लिए आंदोलनरत है लेकिन सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है।उनके बताए मार्ग पर चलकर समाजवाद की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।

इस अवसर पर सपा नेता भीष्म यादव, जगत चौधरी,विनोद यादव,  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर , डॉ आश्रय गुप्ता, बबलू चौहान, शालिनी खारी, नेहा पांडेय, मोहम्मद तस्लीम, हीरालाल यादव,चरण सिंह राजपूत,रामबीर यादव,संजय त्यागी मोहसिन सैफी, विजय दीवान, रजजे गुर्जर,अजब सिंह यादव, कर्मवीर गुर्जर, बबलू पारचा, अनिल सिंह,राहुल अवाना, दिनेश अवाना,अभिषेक, नरेंद्र शर्मा, जितेन्द्र यादव , लखन यादव, सतीश शर्मा,अर्जुन चौहान,यामीन खान, सूरज राणा, बिंदर यादव, सन्नी गुर्जर सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर