चैम्पियंस ऑफ चेम्पियन सहित यूनियन बैंक को मिले 9 अवार्ड



शब्दवाणी समाचार, शनिवार 5 दिसंबर  2020, मुंबई। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को आज इंडियन मर्चण्ट चैंबर्स, मुंबई में “असोसिएशन ऑफ बिजनैस कम्यूनिकेटर्स ऑफ इंडिया (एबीसीआई) द्वारा बैंक की त्रैमासिक कॉर्पोरेट गृहपत्रिका ''यूनियन धारा'' एवं हिंदी गृहपत्रिका "यूनियन सृजन" को चैम्पियंस ऑफ चेम्पियन सहित विभिन्न श्रेणियों में कुल 9 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. यह सभी पुरस्कार एबीसीआई के मुख्य अतिथि प्रशांत करुलकर के कर – कमलों से यूबीआई के कार्यपालक निदेशक, मानस रंजन बिस्वाल ने प्राप्त किया. उनके साथ-साथ मुख्य महाप्रबंधक ब्रजेश्वर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक कल्याण कुमार, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) अम्बरीष कुमार सिंह एवं संपादक यूनियन धारा एवं यूनियन सृजन, डॉ सुलभा कोरे भी उपस्थित रही। इंटरनल मैगजीन, इंडियन लॅंग्वेज पब्लिकेशन, बायलिंग्वल पब्लिकेशन्स, स्पेशल कॉलम (अंग्रेज़ी),  फिचर्स-भाषा, फ़ोटोग्राफी, स्पेशल कॉलम(भाषा), फोटो फीचर एवं  इलस्ट्रेशन श्रेणियों में बैंक को एक स्वर्ण, 4 रजत एवं 4 कांस्य पुरस्कार प्राप्त हुए. सर्वाधिक पुरस्कार मिलने पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को चेम्पियंस ऑफ चेम्पियन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। 





Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया