रियल स्टेट कारोबार में भारत का अग्रणीय बनने की दिशा में कागे



देश में पहली बार संपत्ति खरीदने और बेचने से संबंधित हर जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध होगी


शब्दवाणी समाचार, बुधवार 2 दिसंबर  2020, नई दिल्ली। देश में पहली बार रियल स्टेट कारोबार से जुड़ा एक ऐसा ऑनलाइन मंच तैयार हो रहा है जिस पर मकान, दुकान, फ्लैट,  प्लॉट, भूखंड, रिहायशी, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल इत्यादि सभी तरह की संपत्ति की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।  जिसके जरिए कोरोना काल में भी ग्राहक बिना जोखिम उठाए इंटरनेट के जरिए ही अपनी पसंद और अपने बजट की संपत्ति खरीद अथवा बेच सकता है। कागे नाम का यह ऐप हालांकि पिछले वर्ष दिसंबर में शुरू हो गया था लेकिन इसका अत्याधुनिक वर्जन बहुत जल्द बाजार में आ जाएगा। जो पूरी तरह खुदरा व्यापार की  विश्व की सबसे बड़ी कंपनी ऐमेज़ॉन की तर्ज पर ग्राहकों को रियल एस्टेट कारोबार में अपनी सेवाएं देगा। कागे ने अभी-अभी “भारत का पहला प्रौद्योगिकी-संचालित गेमिफाईड रियल्टी सेल्स इनेबलमेंट प्लेटफॉर्म” लॉन्च किया है। जबकि रियल एस्टेट स्पेस में अधिकांश प्लेटफ़ॉर्म डिस्कवरी प्लेटफ़ॉर्म हैं, कागे ऐप पहला समर्पित बिक्री 'इनेबलमेंट प्लेटफ़ॉर्म है, जो सेक्टर की सबसे महत्वपूर्ण ज़रूरतों को पूरा करता है। जिसका उद्देश्य रियल एस्टेट उद्योग से जुड़ी समस्त सेवाएं प्रदान करना तथा दुनिया भर के सभी नागरिकों के लिए प्रौद्योगिकी मंच का उपयोग करते हुए किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण आवास परियोजनाएं लाना है। इसमे फ्लॅश सेल, इ औकशण, मेगा प्रॉपर्टी सेल्स आर ड्रॉ ऑफ लॉट्स भी होंगे। 



इस कंपनी की सह संस्थापिका स्वप्ना मोरे है जोकि  कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज की चेयरपर्सन ,महाराष्ट्र (सीआईएमएसएमई) और ग्लोबल काउंसिल फॉर द प्रमोशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड ( जीसीपीआईटी) की निर्देशक भी हैं। उन्हें सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक नेता के रूप में राष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है  उनकी कंपनी को देशभर में 2 लाख वर्ग फुट से अधिक भूमि विकसित करने का अनुभव हासिल है। इसी अनुभव को इस ऐप के द्वारा वो दिल्ली एनसीआर के अलावा महाराष्ट्र कर्नाटक तथा तेलंगाना में भी उपयोग में लाना चाहती हैं। जहां तक विदेशों की बात है तो ऑस्ट्रेलिया तथा बांग्लादेश में कंपनी कागे को लॉन्च करने वाली है। रियल्टी व्यवसाय में एक महिला उद्यमी के रूप में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसके अलावा, वह एक महिला सशक्तिकरण समर्थक, लिंग समानता अधिवक्ता, ज्वलंत पुस्तक पाठक और पशु प्रेमी होने के नाते घर खरीदने की इच्छा रखने वालों की जरूरतों को इंसानियत के नजरिए से भी देखती हैं । उसीके लिये बना उनका कागे अँप 19 जनवरी को फ्लॅश सेल और 28 जनवरी को ड्रॉ ऑफ लॉट्स लेकर मार्केट मे आनेवाला है।




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया