तीनो कृषि विधेयक किसानों के हक में नहीं : आरपी यादव



शब्दवाणी समाचार, शनिवार 5 दिसंबर  2020, गौतम बुध नगर। नोएडा सेक्टर 29 गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय में बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर द्वारा किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के समर्थन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के संरक्षक आरपी यादव ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लाये गए तीन कृषि विधेयक किसानों के हक में नहीं हैं। देश का अन्नदाता न्याय पाने को सड़क पर संघर्ष कर रहा है यह देश के लिए अपमान की बात है। सरकार तुरंत किसानों की मांगों को गंभीरता से लेकर आवश्यक कदम उठाये जिससे किसानों के हितों का संरक्षण हो सके। बार  एसोसिएशन सरकार से मांग करती है कि वह किसान की फसल का एमएसपी निर्धारित करे, कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग के दुष्प्रभावों से किसानों का संरक्षण हो, किसानों को न्यायालय जाने का अधिकार हो। हमारी मांग है कि सरकार तीनों विधेयकों को वापस लेकर व किसानों से सहमति बनाकर किसान हित में विधेयक लेकर आये। बार एसोसिएशन किसानों के साथ है एवं उनकी हर सम्भव मदद करेगी। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक यादव, महासचिव मनीष भारद्वाज, नितिन यादव, मानव शर्मा, एमएच नकवी मौजूद रहे।





Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर