बिट्स पिलानी ने न्यू ऐज बिज़नेस स्कूल, ‘बिट्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट’ लॉन्च किया

• बी-स्कूल में 1500 करोड़ रु. से अधिक का निवेश किया जाएगा और यह भविष्य के लीडर्स के विकास के लिए 2-वर्षीय एमबीए डिग्री कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 29 जनवरी  2021, नई दिल्ली। उत्कृष्टता की भावना एवं उद्यमशीलता के मॉडल पर आधारित बिट्स पिलानी - एन इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस ने न्यू ऐज के ग्लोबल बिज़नेस स्कूल- बिट्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (बिटसॉम) का लॉन्च किया है। यह बी-स्कूल भारत की व्यवसायिक राजधानी, मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (एमएमआर) में 1500 करोड़ रु. से ज्यादा के निवेश के साथ स्थापित किया जाएगा। बिटसॉम अपने 2 वर्षीय आवासीय एमबीए डिग्री कार्यक्रम में नई दुनिया की चुनौतियों पर आधारित पाठ्यक्रम प्रस्तुत करेगा। यहां पढ़ाने के लिए श्रेष्ठतम फैकल्टी का चयन विश्व के सर्वोच्च बिज़नेस स्कूल्स से किया जाएगा। इसका उद्देश्य विकासवादी सोच एवं अध्ययन और नेतृत्व में सहयोग देने वाली उपयोगी शिक्षा, जो मौजूदा व्यवसायिक परिदृश्य के लिए उपयुक्त हो, के माध्यम से भारत में व्यवसायिक शिक्षा में एक नया अध्याय शुरू करेगा ।

इस लॉन्च के बारे में श्री कुमार मंगलम बिरला, चाँसलर, बिट्स पिलानी ने कहा, ‘‘डिजिटाईज़ेशन, सस्टेनेबिलिटी एवं डि-ग्लोबलाईज़ेशन के बढ़ते ट्रेंड दुनिया को ऐसे अनेक तरीकों से आकार दे रहे हैं, जिनकी कल्पना करना मुश्किल है। आज की अनिश्चितता भरी दुनिया में अब समय आ गया है, जब सोच के नए तरीके विकसित किए जाएं और युवा लीडर्स को इस परिवर्तनशील युग के लिए तैयार किया जाए। बिट्स पिलानी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए बिटसॉम नए युग के एमबीए डिग्री कार्यक्रम द्वारा दूरदृष्टि युक्त गेम-चेंजर्स का विकास करेगा। यह कार्यक्रम मैनेजमेंट के अध्ययन से बढ़कर है। यह प्रयास न केवल मैनेजमेंट की शिक्षा को पुर्नपरिभाषित करेगा, बल्कि समाज में व्यवसाय की भूमिका भी सुनिश्चित करेगा। बिटसॉम अपने अद्वितीय तरीके से भारत में मैनेजमेंट थिंकिंग की संचयी योग्यता का विस्तार करेगा। यह नए विचार, सिद्धांत एवं प्रारुप प्रस्तुत करेगा और भारत को मैनेजमेंट शिक्षा के लिए संभावनापूर्ण वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मौजूदा संस्थानों के साथ सहयोग करेगा। महान संस्थान राष्ट्र का निर्माण करते हैं और उसे प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाते हैं।

बिटसॉम विद्यार्थियों को उद्योग एवं शिक्षा क्षेत्र में विश्व की सर्वश्रेष्ठ हस्तियों से पढ़ने का एक मंच देगा। इनमें एनवाईयू स्टर्न स्कूल ऑफ बिज़नेस, व्हार्टन स्कूल ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवैनिया, सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी एवं कैलोग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जैसे सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूल के विश्वप्रसिद्ध प्रोफेसर तथा अग्रणी औद्योगिक प्रोफेशनल शामिल हैं। विद्यार्थियों को उपयोगी औद्योगिक नेटवर्क एवं जानकारी की सुविधा देने के लिए अग्रणी लीडर्स एक विशेष गवर्निंग काउंसिल का हिस्सा होंगे। इस उच्च बॉडी का नेतृत्व श्री कुमार मंगलम बिरला करेंगे और बिटसॉम को सामरिक दिशानिर्देश प्रदान करेंगे। इसके अलावा, बिटसॉम विद्यार्थियों को बिट्स पिलानी का एलुमनी नेटवर्क भी उपलब्ध कराएगा, जिसमें अग्रणी भारतीय एवं मल्टी-नेशनल कंपनियों के 3000$ सीईओ एवं ग्लोबल बिज़नेस को आकार देने वाले 4200$ फाउंडर्स शामिल हैं। परिवर्तनकारी शिक्षा के साथ मजबूत औद्योगिक संपर्क बिटसॉम के विद्यार्थियों की सफलता का मार्ग सुनिश्चित करेंगे।

जो लोग सबसे अलग सोच रखते हैं और मौजूदा स्थिति का सामना करने की चुनौती को स्वीकार करते हैं, उनके लिए डिज़ाइन किया गया, दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम में व्यवसाय के मौलिक तत्वों, यानि मार्केटिंग, फाईनेंस, स्ट्रेट्जी आदि के साथ विकसित होती प्रौद्योगिकी, डिज़ाइन थिंकिंग एवं, डेटा एनालिटिक्स के भविष्य पर केंद्रित पाठ्यक्रम भी होंगे। आधुनिक कार्यस्थल की जरूरतों को पूरा एवं भविष्य के लीडर्स को तैयार करने के लिए निर्मित, बिटसॉम उद्यमशीलता एवं अभिनवता, ईकॉमर्स एवं डिजिटल लीडरशिप (सर्वोच्च ग्लोबल स्कूल्स में प्रथम), फाईनेंस एवं इन्वेस्टमेंट्स, लीडरशिप एवं स्ट्रेट्जी और मार्केटिंग एवं कंज़्यूमर इनसाईट में विशेषज्ञता प्रदान करेगा।

एमबीए कार्यक्रम का बहुविषयक पाठ्यक्रम विकसित होते व्यवसायिक परिदृश्य की जरूरतों को पूरा करेगा और विद्यार्थियों को जीवन के सभी पहलुओं में सर्वश्रेष्ठ रहने के लिए इमर्सिव, इंगेजिंग एवं होलिस्टिक अनुभव प्रदान करेगा। यह एमबीए कार्यक्रम विद्यार्थियों को अलग तरीके से सोचने के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें जटिल चुनौतियों पर विजय पाने में समर्थ बनाएगा। यह उन्हें प्रौद्योगिकी की शक्ति का इस्तेमाल कर अपनी वास्तविक सामर्थ्य का प्रदर्शन करने के लिए तैयार करेगा। सभी विद्यार्थियों को ‘विनिंग एट वर्कप्लेस‘ (कार्यस्थल पर सफलता प्राप्त करने) पर एक मॉड्यूल दिया जाएगा, जो विद्यार्थियों की संज्ञानात्मक एवं व्यवहारिक क्षमताओं का विकास करने तथा उन्हें व्यवसाय में नैतिकता, भारत में मैनेजमेंट की शुरुआत, भारतीय दर्शन एवं नेतृत्व जैसे पाठ्यक्रम के साथ वैश्विक एवं संदर्भात्मक ज्ञान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बिटसॉम का भावी परिसर मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में 60 एकड़ जमीन में विकसित किया जा रहा है। यह दुनिया के अग्रणी बिज़नेस स्कूलों के समतुल्य होगा। हमारा प्रयास परिसर में हर वक्त पूर्णतः जीरो कार्बन फुटप्रिंट सुनिश्चित करना है। अंतरिम समय में बिटसॉम पोवाई, मुंबई में अत्याधुनिक परिसर से संचालन करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया