एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने स्टर्लिंग रिज़र्व ब्लेंड 7 गेमिंग पैक के लॉन्च की घोषणा किया
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 12 फरवरी 2021, नई दिल्ली। न्यू नॉर्मल के आने से गेमिंग का नया ट्रेंड आ गया है और बदले हुए ट्रेंड का जश्न मनाने के लिये एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स प्रा. लि. (एबीडी) ने अपनी प्रीमियम पेशकश स्टर्लिंग रिज़र्व ब्लेंड 7 के लिये एक लिमिटेड एडिशन गेमिंग पैक लॉन्च किया है। बिलकुल नया यह पैक अपने प्रकार का पहला है और एक खोजपरक इंटरफेस के माध्यम से इसे बोर्ड गेम का शानदार अनुभव देने के लिये बनाया गया है। मोनोकार्टन के भीतर मल्टी-प्लेयर बोर्ड गेम्स प्रिंट किये गये हैं और इसमें पासे तथा मोहरों का एक सेट भी है, जिनसे गेम्स खेले जा सकते हैं। ग्राहक बोर्ड गेम के तीन अलग विकल्पों में से चुन सकते हैं- लूडो, जंगल सफारी और ट्रेजर आइलैण्ड।
द स्पिरिट्स बिजनेस अवार्ड्स 2020 में बेस्ट न्यू मार्केटिंग कैम्पेन के लिये अपनी जीत के बाद स्टर्लिंग रिज़र्व ‘चेस द नेक्स्ट’ की अपनी मूल फिलोसफी के अनुसार चल रहा है और इस बेहतरीन लिमिटेड-एडिशन गेमिंग पैक से अपना दायरा बढ़ा रहा है। यह पैक हर उत्सव में आनंद और मनोरंजन लाने के लिये बना है। अनुभव को और बेहतर बनाने के लिये, स्टर्लिंग रिज़र्व ब्लेंड 7 ने एक कदम आगे बढ़कर एक क्यूआर कोड शामिल किया है, जिसे स्कैन कर स्टर्लिंग रिज़र्व गेमिंग प्रोजेक्ट तक पहुँचा जा सकता है, जो ऑनलाइन गेम्स का एक इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म है। इस अनोखे प्लेटफॉर्म के माध्यम से ब्राण्ड ने लिमिटेड एडिशन के कॉन्सेप्ट का विस्तार किया है और मोबाइल गेमिंग के बढ़ती रूचि वाले क्षेत्र में कदम रखा है। इस्तेमाल में आसान यह वेब-एप्प यूजर्स को अपने दोस्तों के साथ गेम्स खेलने और प्राइवेट तथा ग्लोबल लीडरबोर्ड पर मुकाबला करने की अनुमति देता है।लिमिटेड-एडिशन पैक पर अपनी बात रखते हुए एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स प्रा. लि. के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुपम बोके ने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि लोग अपने दोस्तों और परिवारों के साथ जुड़ने और आनंद के छोटे-छोटे पलों को संजोने के अनोखे तरीके तलाश रहे हैं। स्टर्लिंग रिज़र्व ब्लेंड 7 जश्न मनाने का साधन रहा है और हमारा लिमिटेड-एडिशन गेमिंग पैक हर किसी को “गेम” खेलते हुये एक मजेदार शाम का आनंद उठाने का मौका देगा! हमारे ब्लेंड और टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम हर जश्न को बेहतर बनाने के नये तरीके देना चाहते हैं।विज्ञापन और प्रभाव की ताकत का इस्तेमाल कर एबीडी अपना संदेश रचनात्मक तरीके से देने के लिये तैयार है और यह माइक्रो-इंफ्लूएंसर प्रोग्राम्स, मॉडर्न ट्रेड में नये पैक्स के इनोवेटिव इंस्टॉलेशंस और चुने गये इंफ्लूएंसर्स के बीच इंस्टाग्राम पर लाइव प्ले-ऑफ द्वारा ब्राण्ड की आवाज को बुलंद करेगा। लिमिटेड एडिशन 750एमएल के आकार में उपलब्ध होगा। स्टर्लिंग रिज़र्व बी7 गेमिंग पैक एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स प्रा. लि. द्वारा दमदार तरीके से तैयार की गई अभिनव (इनोवेटिव) पहलों की सीरीज का हिस्सा है। कंपनी ने इन पहलों को अपनी बदलाव की यात्रा के हिस्से के रूप में विकसित किया है ताकि मार्केटिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण हस्तक्षेप किए जा सकें।
Comments