Amazon.in ने फ्रेश के साथ किया पैंट्री का एकीकरण

• अब 2-घंटे की सुविधा

• एक सिंगल ऑनलाइन ग्रॉसरी स्‍टोर में अधिक बचत का उठा सकते हैं लुत्‍फ

• खाद्य पदार्थ, दालें और घर के सामान का नवीनतम डेली ग्रॉसरी सिलेक्‍शन 2 घंटे में डिलीवरी के लिए उपलब्‍ध 

• सुपर-वैल्‍यू पैक्‍स पर बेजोड़ पैंट्री बचत, उपभोक्‍ता कर सकते हैं अधिक बचत !

• पैंट्री शेष 290 शहरों में अपना परिचालन जारी रखेगी 

• ड्राई ग्रॉसरी एवं दैनिक वस्‍तुओं पर बेजोड़ मूल्‍य उपलब्‍ध कराती रहेगी

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 16 फरवरी  2021बेंगलुरु। Amazon.in ने आज अमेजन ने उपभोक्ताओं के लिए ग्रॉसरी शॉपिंग अनुभव को आसान बनाने के लिए आज फ्रेश के साथ पैंट्री का उन शहरों में एकीकरण करने की घोषणा की है, जहां फ्रेश अभी संचालित है। यह नई सर्विस बेंगलुरु, दिल्‍ली, अहमदाबाद और मैसूर में उपभोक्‍ताओं को अगले दो हफ्ते में उपलब्‍ध होगी और अन्‍य उन शहरों में, जहां फ्रेश की सेवाएं मौजूद हैं, आगे आने वाले महीनों में ये नई सेवा उपलब्‍ध होगी। शेष 290 शहरों में, उपभोक्‍ताओं को अमेजन पैंट्री पर ड्राई ग्रॉसरी चयन पर बेजोड़ बचत की सुविधा निरंतर उपलब्‍ध रहेगी। अमेजन फ्रेश अब ग्राहकों को विक्रेताओं की ओर से प्रदान की जाने वाली सैकड़ों पैंट्री डील्‍स के साथ सुपरमार्केट चयन की पेशकश करेगा, जिसमें बचत के लिए सुपर-वैल्‍यू पैक और उत्‍पाद शामिल हैं। इस नए एकीकृत स्‍टोर में, उपभोक्‍ता फल और सब्‍जी, फ्रोजन और चिल्‍ड उत्‍पाद जैसे डेयरी व मीट, ड्राई ग्रॉसरी आइटम, ब्‍यूटी, बेबी, पर्सनल केयर और पेट प्रोडक्‍ट्स सहित उत्‍पादों की विशाल श्रृंखला में से खरीदारी कर सकेंगे और उनके पास सुबह 6 बजे से मध्‍यरात्रि तक दो-घंटे डिलीवरी स्‍लॉट की भी सुविधा होगी।  

सि‍द्धार्थ नांबियार, डायरेक्‍टर, कैटेगरी मैनेजमेंट, अमेजन इंडिया, ने कहा, “ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए, कैसे लाखों भारतीय उपभोक्‍ताओं ने हमें अपनी जिंदगी का हिस्‍सा बनाया है, यह देखकर हम अभिभूत हैं। उपभोक्‍ता डेली ग्रॉसरी के लिए फ्रेश की 2-घंटे में डिलीवरी की सुविधा और ड्राई ग्रॉसरी की खरीदारी पर बेजोड़ बचत को जरूर पसंद करेंगे। हम इन सेवाओं को एक सिंगल ऑनलाइन ग्रॉसरी स्‍टोर में एकीकृत करते हुए काफी रोमांचित हैं, जो उपभोक्‍ताओं को बेजोड़ सुविधा और मूल्‍य प्रदान करेंगे। उपभोक्‍ता सुबह 6 बजे से मध्‍यरात्रि के बीच 2-घंटे में डिलीवरी या अपनी सुविधानुआर 2-घंटे का कोई भी स्‍लॉट चुन सकते हैं। सभी उपभोक्‍ताओं को 600 रुपये से अधिक के सभी ऑर्डर पर 2-घंटे में डिलीवरी की सुविधा फ्री में मिलेगी। इस सीमा से कम ऑर्डर के लिए 29 रुपये की डिलीवरी फीस के साथ स्‍लॉट बुक किया जा सकता है। अमेजन फ्रेश स्‍टोर पर विक्रेताओं द्वारा पेश उत्‍पादों को खरीदने के लिए कोई न्‍यूनतम ऑर्डर की सीमा नहीं है। उपभोक्‍ता Amazon.in एप, डेस्‍कटॉप या मोबाइल ब्राउजर पर फ्रेश आइकन पर क्लिक कर स्‍टोर में जा सकते हैं और एक शानदार ग्रॉसरी खरीदारी अनुभव का लुत्‍फ उठा सकते हैं। आप स्‍टोर को यहां here चेक कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर