शब्दवाणी समाचार पाठक संघ (ग़ाज़ियाबाद) खंड A शाहिद नगर की साप्ताहिक सभा हुई
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 1 फरवरी 2021, ग़ाज़ियाबाद। शब्दवाणी समाचार पाठक संघ (ग़ाज़ियाबाद) के खंड A शाहिद नगर की खंड कार्यालय में साप्ताहिक सभा हुई जिसमें अपने हिसाब से शिक्षा, रोजगार, अवसर, सम्मान, एक समान मूल अधिकार कैसे इस पर चर्चा रही। साप्ताहिक सभा में कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई। खंड A शाहिद नगर की साप्ताहिक सभा खंड सदस्य हाजी रिज़वान अली की अध्यक्षता में हुई जिसमें खंड के सम्मानित सदस्य श्री सरताज,श्री सिराज्जुद्दीन, श्री अब्दुल अज़ीज़, श्री रजा उर रहमान इत्यादि मौजूद थे।
Comments