एक्शन में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 13 फरवरी  2021, (परवेज़ अख्तर) लखनऊ। लखनऊ की जनता जब तब एक बात का रोना रोती रहती है और वो है ट्रैफ़िक समस्या का रोना पर इस बात पर कोई ध्यान नहीं देता है कि गलतियाँ खुद की ही होती हैं। ट्रैफ़िक सिस्टम को सही रखने के लिये सरकार के लाखों रुपये खर्च होते रहते हैं सैकड़ों ट्रैफ़िक कर्मी यातायात को सुगम बनाने के लिए मुस्तैद रहते हैं इसके बावजूद जब तब ट्रैफ़िक की समस्या विस्फ़ोटक हो जाती है और लोग सिस्टम को कोसने लग जाते हैं।और ये नहीं सोचते हैं कि खुद कितना उलंघन कर रहे होते हैं जल्दी निकलने के चक्कर में एक दूसरे के सामने आ जाते हैं और ट्रैफ़िक जाम हो जाता है रेड लाईट होने

पर पूरे रोड को घेर लेते हैं जिससे लेफ़्ट जाने वाले भी ग्रीन लाईट होने के बावजूद फ़ंसे खड़े रह जाते हैं।यहाँ तक कि एम्बुलेंस भी फ़ंसी रह जाती हैं।इस बात पर ध्यान देते हुये अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह समर्पित एडीसीपी यातायात सुरेश चंद्र रावत जी ने सिकन्दर बाग की तरफ़ से हज़रतगंज चौराहे पर 150 स्प्रिंग पोस्ट जिसकी दूरी लगभग 75 मीटर pwd के माध्यम से और लगवा दिये हैं ताकी सेन्टर लाईन पर जाने वाले लेफ़्ट साईड पर बिल्कुल भी ना आयें। ऐसा हो जाने पर लेफ़्ट साईड पर जाने वालों को पूरी राहत मिल सकेगी और ट्रैफ़िक भी सुगम तरीके से चलता रहेगा। एडिसीपी यातायात सुरेश चंद्र रावत ने जनता से अपील किया कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें ताकि समय से अपने गन्तत्व तक पहुंच सकें और सुरक्षित रहें व बेवजह के जुर्माने से भी बचे रहें।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया