मजदूर किसान एकता दिवस मनाने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सीटू कार्यकर्ता

शब्दवाणी समाचार, रविवार 28 फरवरी  2021, (रिपोर्ट रेहाना परवीन खान जोशी) गौतम बुध नगर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर संयुक्त ट्रेड यूनियन का 27 फरवरी 2021 मजदूर किसान एकता दिवस के तहत बड़ी संख्या में मजदूरों ने गाजीपुर, सिंधु व टिकरी बॉर्डर पर धरनारत किसानों के आंदोलन में हिस्सा लिया। गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में सीटू कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी के उपाध्यक्ष व गौतमबुधनगर के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी 3 कृषि कानूनों व मजदूर विरोधी 4 लेवर कोड़ों व  बिजली संशोधन विधेयक के खिलाफ चल रहे आंदोलन से नई परिस्थितियां बनी है और मजदूर ट्रेड यूनियन संगठन व किसान संगठन एक मंच पर आए हैं और आज संत रविदास व विजय सिंह पथिक जयंती एवं चंद्रशेखर आजाद के शहीदी दिवस को मजदूर किसान एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और अब आंदोलन को तेज करने के लिए मजदूर किसान एक साथ मिलकर लड़ेंगे उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कृषि कानूनों व लेबर कोड़ों को रद्द नहीं करेगी यह आंदोलन जारी रहेगा।

मजदूर किसान एकता- जिंदाबाद, तीन कृषि कानून वापस लो, 4 लेवर कोड़ वापस लो, बिजली संशोधन विधेयक वापस लो के जोरदार नारों के साथ सीटू के बैनर तले नोएडा से सीटू नेता गंगेश्वर दत शर्मा, लता सिंह, विनोद कुमार, पूनम देवी, राम स्वारथ, इशरत जहां, राजकरण सिंह व पूर्वी दिल्ली सीटू कमेटी से पुष्पेंद्र सिंह व सीटू गाजियाबाद कमेटी के नेता दिनेश मिश्रा, जेपी शुक्ला, ईश्वर त्यागी, जी एस तिवारी, रवीन्द्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मजदूरों ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में हिस्सा लिया। आज मंच का संचालन संयुक्त किसान मोर्चा के नेता ओमपाल सिंह राठी व सीटू नेता कामरेड सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर