समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की नोएडा महानगर व नोएडा ग्रामीण कार्यकारिणी का गठन
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 4 फरवरी 2021, गौतम बुध नगर। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की नोएडा महानगर व नोएडा ग्रामीण कार्यकारिणी के गठन के लिए भंगेल में एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष सहारनपुर के विधायक संजय गर्ग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दीपक बिग व ग्रामीण अध्यक्ष रिसपाल ने की। दीपक बिग बताया कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापार सभा की कार्यकारिणी का गठन और उसके विस्तार पर चर्चा के लिए रखी गई है। आज की इस बैठक में महा नगर एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए 31-31 लोगों की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। सपा पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने नोएडा में बहुत सारे कार्य कराए हैं, एलिवेटेड रोड बनवाई है, नोएडा से परी चौक तक मेट्रो रेल सेवाएं दी है क्रिकेट स्टेडियम बनवाया है, और भी बहुत सारे कार्य किए है इसलिए हम समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार प्रसार करने का काम करेंगे और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
सपा के महानगर उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने कहा कि यह पार्टी सभी वर्गों की पार्टी है इस पार्टी से गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी सभी लोग जुड़े हैं, क्योंकि सपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों का ध्यान रखती है। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा कि मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी दी है मैं उसका अपनी पूरी निष्ठा से निर्वहन करुंगा और व्यापारियों के लिए दिन-रात एक करके उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कार्य करूंगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय गर्ग ने कहा कि समाजवादी पार्टी हिंदू मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी वर्गों के लोगो को साथ लेकर चलती है, कभी नफरत की राजनीति नहीं करती। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में व्यापारी वर्ग का सबसे बड़ा हाथ होता है। लेकिन जब व्यापार ही नहीं होगा तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत कैसे होगी।
कोरोना महामारी ने वैसे ही मजदूर, किसान, व्यापारी, आम आदमी सभी की हालत खराब कर रखी है, सभी की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब है, जब जेब में पैसा ही नहीं होगा तो व्यापार चक्र कैसे चलेगा। कार्यक्रम के संयोजक व महानगर अध्यक्ष बाबूलाल बंसल ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया और कहा कि यह हमारे सौभाग्य की बात है कि आज हमारे बीच व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक संजय गर्ग जी मौजूद है जिनके समक्ष कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। इस कार्यक्रम में संजीव पुरी, गौरव छात्रा सुनीता शारदा ओमपाल राणा, सुशील सिंगल, मुकेश बंसल, मनीष कंसल, आशुतोष, सोनिया शर्मा, उर्मिला चौधरी मुन्ना आलम के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments