महमूद अली ने नई दिल्ली में किया ओटीटी प्लेटफार्म 'डॉन सिनेमा' को लॉन्च

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 15 फरवरी  2021, (रिपोर्ट रेहाना परवीन खान जोशी) नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के एयरो सिटी स्थित पंचतारा होटल में 12 फरवरी को 'डॉन सिनेमा' की लांचिंग के मौके पर उपलब्धि सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें मनोरंजन की दुनिया से ज़न्नत ज़ुबैर, भूमिका गुरुंग, गायक शाहिद मलाया के साथ हास्य कलाकार सुनील पाल मौजूद थे। कार्यक्रम के अन्य महत्वपूर्ण आगंतुकों में राहुल सक्सेना (मुंबई के सांसद), डॉ. श्रीकांत शिंदे (कल्याण, डोंबिवली के सांसद), निर्माता मीना सेठी मंडल (फिल्म 'प्राइमरी मुलायम' फेम) एवं अमित सेठी शामिल थे। स्वागत सभा की शुरुआत 'डॉन सिनेमा' के स्वागत भाषण से हुई और इसके बाद डॉन सिनेमा की ओर से तैयार 'प्रिंसिपल मुलायम' और 'कैजुअल्टी'का फिल्मों का ट्रेलर प्रदर्शित किया गया। इसके बाद महमूद अली, डॉ. अली ईरानी और सतीश जी ने डॉन सिनेमा के मालिक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस मौके पर भूमिका गुरुंग, सुनील पाल एवं जन्नत ज़ुबैर ने अपने प्रदर्शनों को श्रोता—दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके बाद गायक शाहिद माल्या और सिंगर बिस्वजीता ने अपनी रोमांचक प्रस्तुति पेश किया। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

हार्टफुलनेस योग महोत्सव नोएडा में आयोजित