अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर इकाई ने कृषि बिलों की प्रति जलाया

 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 4 फरवरी  2021,  (रिपोर्ट रेहाना परवीन खान जोशी) गौतम बुध नगर। अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर इकाई की जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने कृषि बिलों की प्रति जलाकर प्राधिकरण कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन- अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी के साथियों ने केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीनों कृषि बिलों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। किसान सभा के संरक्षक जगदीश नंबरदार ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की मांग की। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर एवं सह संयोजक वीर सिंह इंजीनियर ने बयान जारी करते हुए कहा केंद्र सरकार पूंजी पतियों के हक में भारत के किसान अर्थव्यवस्था को सौंपना चाहती है यही वजह है कि केंद्र सरकार कृषि के को  कॉरपोरेटाइजेशन एवं कांटेक्ट खेती को बढ़ावा देकर खेती को बाजारी शक्तियों के हाथ में सौंपना चाहती है। 

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा आजादी के बाद कृषि क्षेत्र में मंडियों के रेगुलेशन न्यूनतम समर्थन मूल्य पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम के पूरे ढांचे को खत्म कर नहीं होते तब तक कि सांसद आंदोलनरत रहेगी। प्रतियां जलाने के दौरान किसान सभा के महासचिव हरेंद्र खारी, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नागर, सचिव जगबीर नंबरदार, सचिव चमन मास्टर लुक सर, सचिव अजब सिंह नागर, अशोक आर्य, सादोपुर कमेटी के अध्यक्ष निरंकार, उपाध्यक्ष श्री वीरसेन नागर, यतेंद्र भाटी थाप खेड़ा सहित दर्जनों साथी उपस्थित रहे। प्रतियां जलाने के बाद किसान सभा के उपरोक्त सभी साथियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे धरना एवं प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया एवं धरने को संबोधित करते हुए वीरसेन नागर ने कहा कि प्राधिकरण जानबूझकर नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू नहीं करना चाहता किसानों के शोषण पर आमादा है किसान 4 गुने मुआवजे का अपना हक एवं स्थानीय युवकों को 50% रोजगार की मांग पूरी होने तक लड़ते रहेंगे किसान सभा धरना दत्त किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सफलता पाने तक संघर्षरत रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर