भारती फाउंडेशन और Ciena ने डिजिटल क्‍लासरूम और एडवान्‍स टेक्‍नोलॉजी लैब के लिए पार्टनरशिप किया


शब्दवाणी समाचार, रविवार 21 फरवरी  2021, नई दिल्ली। टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल अचानक तेजी से अत्‍यधिक बढ़ जाने और हर मिनट नई खोज होने के साथ, डिजिटल टूल्‍स तक पहुँच और उनकी जानकारी होना हर-एक करियर के लिए एक पहली आवश्‍यकता बन गया है। कम साधन-संपन्न बच्‍चों को भविष्‍य के लिए जरूरी हुनर से लैस करने के लिए, Bharti Foundation, जो Bharti Enterprises की लोकोपकारी संस्‍था है,  Ciena (NYSE: CIEN) साथ पार्टनरशिप कर रही है। इस पार्टन‍रशिप का उद्देश्‍य पंजाब और हरियाणा में नए डिजिटल क्‍लासरूम और एडवान्‍स्‍ड टेक्‍नोलॉजी लैब प्रोग्राम स्‍थापित करना है। Ciena अपने डिजिटल इंक्‍लुज़न प्रोग्राम के द्वारा लोकल ट्रेनर्स को नियुक्‍त करने के लिए टेक्‍नोलॉजी और रिसोर्सिस मुहैया कराएगी। इस प्रोग्राम को अप्रैल 2021 का स्‍कूल सेशन बहाल होने से पहले शुरू किया जाएगा। ग्रामीण बस्तियों के छोटे विद्यार्थी डिजिटल लर्निंग का अधिक एक्‍सपोजर हासिल कर सकें, इसके लिए शुरुआती डिजिटल क्‍लासरूम प्रोजेक्‍ट में Ciena द्वारा उपलब्‍ध कराई एजुकेशनल टेक्‍नोलॉजी और डिवाइसिस इस्‍तेमाल किए जाएंगे। इससे पंजाब और हरियाणा में 10 प्राथमिक और प्रारंभिक सत्‍य भारतीय स्‍कूलों में शैक्षिक सेशनों में मदद मिलेगी। इस व्‍यवस्‍था से यह सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी कि प्रत्‍येक क्‍लासरूम में नवीनतम टेक्‍नोलॉजी उपलब्‍ध है ताकि विद्यार्थी कंप्‍यूटर स्किल्‍स का निर्माण कर सकें तथा सीखने के और अधिक आकर्षक अवसरों का लाभ उठा सकें। 

एडवान्‍स्‍ड टेक्‍नोलॉजी लैब प्रोग्राम से पंजाब में दो सत्‍य भारती आदर्श वरिष्‍ठ माध्‍यमिक स्‍कूलों में विद्यार्थियों को रोबोटिक्‍स और गेमिंग का प्रत्‍यक्ष एवं प्रायोगिक अनुभव मिलेगा। Ciena ट्रेनर्स को नियुक्‍त करने के लिए 3D मॉडलिंग किट और प्रिंटर्स, लैपटॉप, और रिर्सोसिस उपलब्‍ध कराएगी। इससे कॉलेज के लिए तैयारी कर रहे या सीधे टेक्‍नोलॉजी में करियर शुरु करने की इच्‍छा रखने वाले विद्यार्थी रचनात्‍मकता और टीम वर्क को इस्‍तेमाल करते हुए विश्‍लेषण करने, समस्‍या सुलझाने और निर्णय लेने के कौशल विकसित करने की योग्‍यता हासिल कर पाएंगे। इस अवसर पर श्री रेयान पेरेरा, वाईस प्रेजीडेंट एंड कंट्री हेड, Ciena इंडिया का कहना था, “डिजिटल वर्ल्‍ड में सफल होने और फलने-फूलने के लिए ग्रामीण बस्तियों के विद्यार्थियों के कौशलों और टूल्‍स में कई कमियां हैं। Ciena का डिजिटल इंक्‍लुज़न प्रोग्राम हमारी बस्तियों में कम संसाधन-संपन्न विद्यार्थियों के लिए डिजिटल इंक्‍लुज़न को बढ़ावा देने और अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारती फाउंडेशन के साथ मिलकर, हम विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए अधिक टेक-सेवी लर्निंग वातावरण की रचना कर रहे हैं क्‍योंकि वे अनंत अवसरों के पीछे लगे रहते हैं।

इस पार्टनरशिप के बारे में चर्चा करते हुए, सुश्री ममता सैकिया, CEO, भारती फाउंडेशन का कहना था, “भारती फाउंडेशन ने सर्वांगीण और उत्‍कृष्‍ट शिक्षा में सहायता करने का निरंतर प्रयास किया है। हमारा दृढ़ विश्‍वास है कि हर-एक विद्यार्थी को सुसज्जित, प्रेरित किया जाना चाहिए और उसका सशक्‍तीकरण किया जाना चाहिए, तकि वह अपने जुनून का पीछा कर सके। Ciena की सहायता से तैयार की जाने वाली एडवान्‍स्‍ड टेक्‍नोलॉजी लैब रोबोटिक्‍स, ब्‍लॉक बेस्‍ड प्रोग्रामिंग और 3D प्रिंटिंग का एक्‍सपोजर देंगी। ऐसे कोर्सिस को समाहित और लागू करना समय का तकाजा है जो पाठ्यक्रम में ही विद्यार्थियों के लिए विज्ञान, गणित और कंप्‍यूटर कौशलों का आधार बनते हैं। डिजिटल क्‍लासरूम शिक्षकों के लिए हमारी कक्षाओं में इंटरेक्टिव, मल्‍टीमीडिया कन्‍टेंट और एजुकेशन ऐप्‍स को इस्‍तेमाल करना मुमकिन बनाएंगे। हम इन उद्देश्‍यों को हासिल करने के लिए, Ciena के साथ मिलकर काम करने की खुशी से प्रतीक्षा कर रहे हैं।”भारती फाउंडेशन का संक्षिप्त परिचय वर्ष 2000 में भारती एंटरप्राइजिस की लोकोपकारी संस्था के रूप में भारती फाउंडेशन की स्थापना की गई थी। यह प्राथमिक,  माध्यमिक एवं उच्चतर शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता के क्षेत्रों में कार्यक्रमों को क्रियान्वित और सहायता करती है। 2006 से, सर्वोत्कृष्ट सत्य भारती स्कूल प्रोग्राम लड़कियों पर फोकस के साथ छह राज्यों में ग्रामीण क्षेत्रों में 183 स्कूलों में हजारों वंचित बच्चों को मुफ्त उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। 2013 से सत्य भारती क्वालिटी स्पोर्ट प्रोग्राम के माध्यम से इस प्रोग्राम की सीखों और सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों का 14 राज्यों और संघशासित क्षेत्रों में 802 सहभागी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 2,35,440 विद्यार्थियों को हस्तांतरण करके उत्कृष्ट शिक्षा के प्रभाव का विस्तार किया जा रहा है। 2014 से चलाई जा रही स्वच्छता पहल, सत्य भारती अभियान से 1,86,461 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं, यह अभियान शौचालयों तक पहुँच उपलब्ध कराकर और समुदायों में स्वभावजन्य बदलाव लाकर पंजाब के जिलों में स्वच्छता परिस्थितियों में सुधार ला रहा है।  कुल मिलाकर, इन प्रोग्रामों ने संचयी रूप से समुदाय के 20 लाख से अधिक सदस्यों पर गहरा प्रभाव डाला है।

Ciena के डिजिटल इंक्‍लुज़न प्रोग्राम का लक्ष्‍य डिजिटल अंतर को पाटने के लिए कंपनी की ग्‍लोबल वर्कफोर्स को एकजुट करना, अपनी ईनोवैशन लीडरशिप का लाभ उठाना, और ग्राहकों, सप्‍लायरों एवं अन्‍य पार्टनरों के साथ सहयोग करना है। Ciena ने हमारे वैश्विक समुदायों में 100,000 वंचित विद्यार्थियों के लिए अवसरों को बढ़ाने के लक्ष्‍य के साथ ऐसी प्रोग्रामिंग के लिए, जो अधिक कनेक्‍टीविटी, टेक्‍नोलॉजी तक पहुँच, और डिजिटल स्किलिंग के जरिये डिजिटल इंक्‍लुज़न को बढ़ावा देती है, पांच वर्ष के दौरान 10 मिलियन अमरीकी डालर का फंड मुहैया कराने की प्रतिबद्धता दी है। 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर