RB India और Grofers ने मिलाया हाथ, दोनों मिलकर लॉन्‍च करेंगे ‘Deliver Safe Program’

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 6 फरवरी  2021, नई दिल्ली। अग्रणी वैश्विक उपभोक्‍ता स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता कंपनी RB (रेकिट बेंकाइजर) ने भारत की प्रमुख ऑनलाइन ग्रोसरी रिटेलर्स में से एक ग्रोफर्स (Grofers) के साथ मिलकर ‘Deliver Safe Program’ लॉन्‍च करने की घोषणा की है। ग्रोफर्स के साथ अपनी इस भागीदारी में RB India ने भारतीय ई-कॉमर्स इंडस्‍ट्री में पहली बार सफाई और डिसइनफेक्‍शन के उच्‍चतम मानकों को पूरा करने के लिए प्रोसेस और प्रोटोकोल्‍स को विकसित किया है। ‘Deliver Safe Programme’ तीन स्‍तंभों पर आधारित है: प्रोडक्‍ट्स, पार्टनरशिप और प्रोटोकोल्‍स। RB ग्रोफर्स टीम को अपने प्रतिष्ठित ब्रांड्स- डेटॉल, लाइजॉल और हार्पिक के साथ सुसज्जित करेगी। इन ब्रांड्स को अंतरराष्‍ट्रीय मान्‍यता प्राप्‍त बाहरी प्रयोगशालाओं द्वारा जांचा गया है और यह साबित हुआ है कि यह 99.9 प्रतिशत किटाणुओं को मारने में सक्षम हैं। 

प्रोग्राम के बारे में बोलते हुए, श्री नरसिम्‍हन ईश्‍वर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, RB हाईजीन, साउथ एशिया, ने कहा, “RB में, हम एक स्‍वच्‍छ और स्‍वस्‍थ दुनिया के लिए अथक प्रयासों के तहत सुरक्षा, उपचार और पोषण पर काम करते हैं। ग्रोफर्स के साथ हमारा गठबंधन इस कठिन समय में हमारे ऑनलाइन खरीदारों के लिए एक सुरक्षित और स्‍वच्‍छ प्‍लेटफॉर्म को सुनिश्चित करने में मदद करेगा। हमारे विश्‍व स्‍तरीय डिसइनफेक्‍टैंट उत्‍पाद संक्रमण की चेन को तोड़ने में प्रभावी साबित हुए हैं। 

इस भागीदारी पर बोलते हुए, अलबिंदर ढींडसा, सीईओ और सह-संस्‍थापक, ग्रोफर्स, ने कहा, “ग्रोफर्स में हम अपने उपभोक्‍ताओं के साथ जीवन भर का रिश्‍ता बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए, हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्‍येक संभव कदम उठाने के लिए काम कर रहे हैं। कोविड-19 महामारी के बाद से, सुरक्षा और स्‍वच्‍छता हमारे उपभोक्‍ताओं के लिए एक प्रमुख चिंता बन गई है। हालांकि हमनें पहले ही अपने पूरे परिचालन में कई सुरक्षा उपायों को लागू किया है, रेकिट बेंकाइजर के साथ हमारी भागीदारी के साथ अब हम यह सुनिश्चित करने के लिए एक कदम और आगे जा रहे हैं कि ग्रोफर्स अनुभव का प्रत्‍येक हिस्‍सा हमारे उपभोक्‍तओं और हमारी टीम के सदस्‍यों के लिए सुरक्षित है। स्‍वच्‍छता में इन प्रतिष्ठित ब्रांड्स (डेटॉल, लाइजॉल और हार्पिक) के साथ हमारी भागीदारी हमारे उपभोक्‍ताओं के भरोसे को बढ़ाएगी और उन्‍हें अधिक विश्‍वास और सुरक्षा की भावना के साथ खरीदारी करने में मदद करेगी।

इस पहल के तहत, RB इंडिया ग्रोफर्स टीम को डेटॉल हैंड सैनिटाइजर्स, डेटॉल डिसइनफेक्‍टैंट स्‍प्रे, लाइजॉल डिसइनफेक्‍टैंट सरफेस क्‍लीनर और हार्पिक टॉयलेट क्‍लीनर उपलब्‍ध कराएगी। ग्रोफर्स द्वारा ग्रोफर्स इन-एप कम्‍यूनिकेशंस के अलावा एप नोटिफिकेशन, ई-मेल, सोशल मीडिया मैसेज भेजने के जरिये प्रोग्राम के बारे में संदेश भेजे जाएंगे, जिसमें उपभोक्‍ताओं को अपनाए जा रहे स्‍वच्‍छता अनुपालन के बारे में बताया जाएगा। उपभोक्‍ताओं को उनके सामान की आपूर्ति पर सील्‍ड और हाईजेनिक बैग के अंदर लीफलेट्स भी मिलेंगे, जिसमें अपनाए जा रहे सुरक्षा और स्वच्‍छता संबंधी प्रक्रियाओं के बारे में बताया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर