अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारी के लिए सीटू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 6 मार्च  2021(रिपोर्ट रेहाना परवीन खान) गौतम बुधनगर। हक अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने और महिलाओं के मुद्दे पर केंद्रित 8 मार्च 2021 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारी को लेकर सीटू कार्यकर्ताओं की बैठक सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 8 मार्च 2021 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम गांव- बरौला सेक्टर 49, नोएडा जूनियर हाई स्कूल पार्क (निकट- सरकारी अस्पताल) में प्रातः 11:00 बजे मनाने का निर्णय लिया गया और सभी नेताओं को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं एवं महिला वर्कर्स को साथ लेकर आने की जिम्मेदारी दी गई। 

साथ ही यह भी तय किया गया कि 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को किसान आंदोलन को समर्पित करने के संगठन के फैसले अनुसार गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने का भी निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि जन विरोधी किसान विरोधी कृषि कानूनों व मजदूर विरोधी लेबर कोड़, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, असमानता और महिलाओं पर बढ़ती हिंसा और दमन शोषण उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष को तेज करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संकल्प लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर