महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 2 मार्च  2021गौतम बुध नगर। सेक्टर 49 स्थित बरौला गांव की नत्थू कॉलोनी में निधि मानव कल्याण ट्रस्ट एवं महिला संकीर्तन समिति द्वारा आयोजित श्रीराम कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ हुआ। बैंड बाजे व  ढोल नगाड़ों साथ151 महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर पूरे सेक्टर में कलश यात्रा निकाली। ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते श्रद्धालुओं के जय श्रीराम के उद्घोष ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कलश यात्रा बरौला गांव में घूमती हुई पुनः कथा स्थल पहुंची। 

कथा व्यास डॉक्टर निधि तेलंग ने राम कथा का महात्म्य बताते हुए कहा कि जन्म जन्मांतर के पुण्यों के अभ्युदय होने पर हमें राम कथा रूपी अमृत पान करने का शुभ अवसर प्राप्त होता है। श्रीराम कथा के श्रवण मात्र से हमारे मेरु समान पापों का शमन हो जाता है। राम कथा संस्कारों का बीजारोपण करती है। उन्होंने शिव , पार्वती के विवाह का रोचक प्रसंग भी सुनाया। मां पार्वती कठिन तपस्या कर भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करती हैं।

इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि श्रीराम कथा नित्य 3 बजे से 6 बजे तक होगी। 2 मार्च को कथा के दूसरे दिन नारद मोह, जय विजय श्राप एवं राम जन्म आदि कथाओं का रोचक प्रसंग सुनाया जाएगा। इस अवसर पर महेंद्र सिंह, कौशल्या, मुन्नी देवी, वंदना, सुभाष तैलंग सहित तमाम कॉलोनीवासी भक्त मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर