थॉटवर्क्स ‘वापसी’ का तीसरा वर्चुअल संस्करण आयोजित करेगा

• ब्रेक लेने से पहले सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में 2 वर्ष या उससे अधिक समय का अनुभव रखने वाली महिलाएं।

• कम से कम 1 साल और अधिकतम 8 साल का करियर ब्रेक लेने वाली महिलाएं।

• जावा या किसी अन्य व्इरमबज ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज़ की मौलिक समझ रखने वाली महिलाओं को प्राथमिकता।

• 5 सप्ताह का थॉटवर्क्स सर्टिफाईड एवं टेक्निकल प्रशिक्षण कार्यक्रम 

• महिला टेक्नॉलॉजिस्ट को प्रोग्रामिंग की दुनिया में दोबारा प्रवेश करने में मदद करेगा

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 16 मार्च  2021, नई दिल्ली। ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंसल्टैंसी, थॉटवर्क्स ने अपने समावेशी कार्यक्रम, ‘वापसी’ के तीसरे एवं वर्चुअल संस्करण की घोषणा की है। यह कार्यक्रम हैदराबाद, गुड़गांव और कोयम्बटूर में रहने वाली इच्छुक महिला डेवलपर्स द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए खुला है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 मार्च, 2021 है। चयनित अभ्यर्थी 5 अप्रैल से 7 मई, 2021 तक चलने वाले प्रशिक्षण सत्रों का हिस्सा होंगे। प्रशिक्षण सत्र पूरा होने के बाद सिलेक्टेड ‘वापसी’ के प्रतिभागियों को अपनी पसंद के थॉटवर्क्स स्थान पर 3 से 6 महीनों की इंटर्नशिप करने का अवसर दिया जाएगा। इंटर्नशिप के बाद सिलेक्टेड प्रतिभागी कंपनी में पूर्णकालिक पद पाने के योग्य होंगे।

5-सप्ताह के गहन थॉटवर्क्स सर्टिफाईड एवं निशुल्क प्रोग्राम में प्रतिभागियों को कोडिंग की समस्याओं के समाधान तलाशने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा और हैंड्स-ऑन सत्रों द्वारा उनका प्रोग्रामिंग का कौशल बढ़ाया जाएगा। यह कार्यक्रम महिला टेक्नॉलॉजिस्टस को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए बनाया गया है, ताकि वो ब्रेक लेने के बाद अपना कॅरियर दोबारा शुरू कर सकें और टेक कम्युनिटी में अपना रोल मॉडल चुन्नकर उनसे संपर्क कर सकें और अपने अनुभव साझा कर एक दूसरे का सहयोग कर सकें।

टीना विनोद, हेड ऑफ डाईवर्सिटी, ईक्विटी एवं इंक्लुज़न, थॉटवर्क्स ने कहा, ‘‘ लैंगिक विविधता, लैंगिक समानता और समावेशन थॉटवर्क्स के लिए फोकस का सामरिक क्षेत्र है। हम इस बात से चकित थे कि कोविड-19 के प्रतिबंध एवं अनेक चुनौतियों के बाद भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने 2021 में पहले वर्चुअल ‘वापसी’ एडिशन के लिए आवेदन किया। इससे हमें शेष साल में इस तरह के अन्य संस्करणों की योजना बनाने की प्रेरणा मिली। ‘वापसी’ का उद्देश्य महिलाओं को टेक्नॉलॉजि के क्षेत्र में अपने महत्वाकांक्षी करियर को जारी रखने का प्रोत्साहन देना है।

प्रिया दर्शिनी एम जी, ‘वापसी’ प्रोग्राम की एलुमनाई एवं थॉटवर्क्स में एप्लीकेशन डेवलपर ने कहा, ‘‘‘वापसी’ प्रोग्राम सीनियर टेक्नॉलॉजिस्टस द्वारा चलाया गया, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों पर व्यक्तिगत ध्यान दिया। सत्रों के दौरान मेंटर्स द्वारा दिए गए आत्मविश्वास और प्रोत्साहन ने मुझे करियर में ब्रेक लेने के बाद फिर से काम शुरू करने के लिए प्रेरित किया। थॉटवर्क्स पर इंटर्नशिप लर्निंग का एक बेहतरीन अनुभव था, जिसने मुझे नया कौशल एवं काम के वातावरण की बेहतर समझ प्रदान की। ‘वापसी’ # टॉकटूहर का हिस्सा है। यह थॉटवर्क्स इंडिया का अभियान है, जो टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में उन महिलाओं पर केंद्रित है जिन्हें 6 सालों से ज्यादा समय का अनुभव है। ‘वापसी’ के पिछले 19 बैच डेवलपर्स और क्वालिटी ।दंसलेज के लिए टेलर्ड किए गए थे, जिनमें 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ‘वापसी’ के आगामी वर्चुअल संस्करण के लिए रजिस्टर कराने के लिए यहां पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 19 मार्च, 2021 है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर