सैमसंग ने दिल्‍ली टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के साथ की भागीदारी

◆ सहयोगात्‍मक रिसर्च एंड ट्रेनिंग पर होगा फोकस 

◆ सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट, नोएडा के इंजीनियर्स डीटीयू के छात्रों और शिक्षकों के साथ सहयोगी रिसर्च प्रोजेक्‍ट्स पर करेंगे काम 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 12 मार्च  2021गुरुग्राम। सैमसंग इंडिया ने सैमसंग इन्‍नोवेशन कैम्‍पस पहल के तहत दिल्‍ली टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में सैमसंग इन्‍नोवेशन लैब का उद्घाटन किया। इसके जरिये कंपनी ने अपनी नवीन पहल #PoweringDigitalIndia के हिस्‍से के रूप में सरकार के कौशल भारत अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। लैब में, डीटीयू के छात्र और शिक्षक एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ एप्‍लीकेशन फ्रेमवर्क, मल्‍टीमीडिया, हेल्‍थ एंड सिक्‍यूरिटी जैसे क्षेत्रों में संयुक्‍त रिसर्च सहयोग पर काम करेंगे, जो छात्रों को उद्योग की जरूरतों के अनुसार तैयार होने में मददगार होगा। इसके साथ, सैमसंग के पास अब अपने सैमसंग इन्‍नोवेशन कैम्‍पस पहल के हिस्‍से के रूप में पूरे देश में आठ टेक्‍नीकल लैब्‍स हैं, जिसे पहले सैमसंग डिजिटल अकादमी के नाम से जाना जाता था। 

लैब के हिस्‍से के रूप में, सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट, नोएडा (एसआरआई-एन) के इंजीनियर्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग और कम्प्युटर विजन जैसे अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी पर आधारित स्‍मार्टफोन क्षेत्र में डीटीयू के छात्रों और शिक्षकों के साथ सहयोगी रिसर्च प्रोजेक्‍ट्स पर काम करेंगे। अभी तक, 200 से अधिक छात्र एसआरआई-एन इंजीनियर्स के साथ रिसर्च प्रोजेक्‍ट्स पर काम कर चुके हैं और प्रशिक्षण हासिल कर चुके हैं। छात्रों को इन प्रोजेक्‍ट्स पर एसआरआई-एन इंजीनियर्स के साथ संयुक्‍त रूप से रिसर्च पेपर प्रकाशित करने के लिए भी प्रोत्‍साहित किया जाता है। डीटीयू में सैमसंग इन्‍नोवेशन लैब का उद्घाटन प्रोफेसर योगेश सिंह, कुलपति, डीटीयू, श्री युनगुन रू, मैनेजिंग डायरेक्‍टर, एसआरआई-एन, प्रोफेसर रजनी जिंदल, हेड ऑफ डिपार्टमेंट, कम्‍प्‍यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, डीटीयू और डा. दिव्‍याशिखा सेठिया, फैकल्‍टी, कम्‍प्‍यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा किया गया। डीटीयू में सैमसंग इन्‍नोवेशन लैब का नेतृत्‍व डा. दिव्‍याशिखा सेठिया द्वारा किया जा रहा है।  

युनगुन रू, मैनेजिंग डायरेक्‍टर, सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट, नोएडा, ने कहा, “एसआरआई-एन पिछले कई वर्षों से प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के साथ सहयोगी रिसर्च प्रोजेक्‍ट्स पर काम कर रहा है और हमनें इससे कई बेहतरीन परिणाम हासिल किए हैं। डीटीयू में नई लैब की स्‍थापना को लेकर हम काफी रोमांचित हैं, जहां हमारे इंजीनियर्स छात्रों को अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी के बारे में बताएंगे और हलचल मचाने वाले इन्‍नोवेशन पर काम करने में छात्रों की मदद भी करेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि यह छात्रों को भविष्‍य के रोजगार के लिए तैयार करेगा। पार्थ घोष, उपाध्‍यक्ष, कॉरपोरेट सिटिजनशिप, सैमसंग इंडिया ने कहा, “सैमसंग अपने सिटिजनशिप विजन ऑफ टुगेदर फॉर टुमारो! एनेबलिंग पीपुल के हिस्‍से के रूप में पूरी दुनिया में युवा लोगों को बेहतर शिक्षा और सीखने के अवसर उपलब्‍ध कराने में मदद करता है। डीटीयू में नई लैब, जो सैमसंग इन्‍नोवेशन कैम्‍पस पहल का हिस्‍सा है, छात्रों को डिजिटल इंडिया को समर्थन देने के सैमसंग की प्रतिबद्धता के तहत अपनी प्रतिभा को उभारते हुए डिजिटल टेक्‍नोलॉजीज में बढ़ते अवसरों का लाभ उठाने में मदद करेगी।

प्रो. योगेश सिंह, कुलपति, डीटीयू ने कहा, “सैमसंग इन्‍नोवेशन कैम्‍पस एक बहुत अच्‍छी पहल है, जिसने बेहतरीन वैश्विक टेक्‍नोलॉजी लीडर्स, सैमसंग और डीटीयू को एक साथ लाकर अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजीज के लिए एक समर्पित लैब स्‍थापित करने में मदद की है। डीटीयू के पास बहुत कुशल छात्र हैं, जो चुनौतियों को स्‍वीकार करेंगे और इन्‍नोवेटिव आइडिया के साथ आगे आएंगे। इस तरह की पहल शैक्षणिक-औद्योगिक अंतर को कम करने में मदद करेगी एवं और अधिक सहयोग को बढ़ावा देगी, जो दोनों के लिए फायदेमंद होगा। यह नई लैब हमारे छात्रों को कुछ नवीनतम टेक्‍नोलॉजी की गहरी समझ प्राप्‍त करने में सक्षम बनाएगी, और नए विचारों के साथ प्रोजेक्‍ट में योगदान करने, मूल्‍यवान उद्योग अनुभव प्राप्‍त करने एवं अपने क्षितिज का विस्‍तार करने के लिए सैमसंग इंजीनियर्स के साथ संयुक्‍तरूप से काम करने की सुविधा उपलब्‍ध कराएगी। सैमसंग इंजीनियर्स और छात्र वास्‍तविक जीवन की समस्‍याओं को हल करने वाले कई इन्‍नोवेटिव टिकाऊ रिसर्च प्रोजेक्‍ट्स पर भी काम करेंगे, जिससे समाज को काफी फायदा हो सकता है।  

सहयोगात्‍मक रिसर्च प्रोजेक्‍ट्स डीटीयू के बी.टेक, एम.टेक और पीएचडी छात्रों के लिए उपलब्‍ध होंगे, जिन्‍हें प्रत्‍येक प्रोजेक्‍ट की समाप्ति पर उनके योगदान के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। लैब के हिस्‍से के रूप में, एसआरआई-एन इंजीनियर्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग और कम्‍प्‍यूटर विजन जैसी अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी क्षेत्रों पर आधरित एप्‍लीकेशन फ्रेमवर्क, मल्‍टीमीडिया, हेल्‍थ एंड सिक्‍यूरिटी जैसे स्‍मार्टफोन डोमेन पर डीटीयू छात्रों को प्रशिक्षित करेंगे। सैमसंग इन्‍नोवेशन कैम्‍पस कंपनी का ग्‍लोबल सिटिजनशिप प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्‍य छात्रों को अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी पर कौशल प्रदान करने के द्वारा देश में दक्षता के अंतर को कम करना है। सैमसंग अभी तक आईआईटी-दिल्‍ली, आईआईटी-कानपुर, आईआईटी-हैदराबाद, आईआईटी-खड़गपुर, आईआईटी-रुड़की, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटी-जोधपुर में अपने सैमसंग इन्‍नोवेशन कैम्‍पस प्रोग्राम के तहत सात सैमसंग इन्‍नोवेशन लैब की स्‍थापना कर चुकी है। अभी तक, ये लैब्‍स 1,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित कर चुकी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर