सामाजिक महिला उद्यमियों को सपोर्ट करने एमजी ने लॉन्च की ‘‘वुमेंटरशिप’

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 6 मार्च  2021मुंबई। एमजी मोटर इंडिया ने कम्युनिटी और विविधता दोनों के लिए अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप वुमन व्हू विन के सहयोग से एक रचनात्मक मेंटरशिप प्रोग्राम ‘वुमेंटरशिप’ शुरू किया है। एमजी ने पांच सामाजिक महिला उद्यमियों का चयन किया है, जिन्होंने पहले ही समाज के वंचित तबके को समृद्ध करने व अधिक महिलाओं के उत्थान के लिए पहल की है। एमजी मोटर इंडिया इन महिला उद्यमियों को अपने सामाजिक उपक्रमों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और सशक्त बनाने और समाज में और अधिक महिलाओं के लिए रोजगार सृजित करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा। 5 सामाजिक महिला उद्यमियों में स्मिता दुगड़, भारती त्रिवेदी, जबीन जम्बुघोडावाला, फूलबासन बाई यादव और रूपाली सैनी शामिल हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान भारतीय अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता नंदिता दास, गेस्ट ऑफ ऑनर थीं।

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री राजीव चाबा ने इस पहल पर कहा, ‘एक प्रगतिशील, उद्देश्य-संचालित ब्रांड के रूप में एमजी ने हमेशा समाज में अधिक से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रयास किए हैं। वुमेंटरशिप प्रोग्राम नौकरी सृजन को सक्षम करने में हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है जो हजारों लोगों को प्रभावित कर सकता है। यह संभवत: एक इकोसिस्टम बनाने के लिए एक कदम बढ़ाने का प्रयास है जिसमें महिलाएं एक-दूसरे को प्रशिक्षित करती हैं, समर्थन करती हैं, और एक-दूसरे को आगे बढ़ाती हैं।

भारतीय अभिनेत्री और निदेशक नंदिता दास ने महिला उद्यमियों को बधाई देते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि मैं फिर से एमजी की एक पहल का हिस्सा बन रही हूं, जो महिला उद्यमियों के योगदान को पहचान दिला रही है। एक महिला को चुनौतियों से पार पाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है। उनका जिस पर भरोसा होता है, उसके साथ वह उस विजन और मिशन के लिए खड़ी होती हैं और सभी बाधाओं को दूर करती आगे बढ़ती है। यदि हम महिलाओं को रोकते हैं, तो हम वैश्विक आबादी के आधे हिस्से को सीमित कर रहे होते हैं। एक बार फिर एमजी की पहल का हिस्सा बनने की खुशी है, जिसमें मैं स्पष्ट रूप से इसका प्रभाव को देख सकती हूं। आज हम जो नींव रख रहे हैं, वह निश्चित ही बहुत प्रभावी है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर