अखिल भारतीय किसान सभा एवं सीटू ने डीएमआईसी के विरुद्ध आंदोलन को दिया समर्थन

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 8 मार्च  2021, (रिपोर्ट रेहाना परवीन खान जोशी) गौतम बुध नगर। नई भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर आंदोलनरत डीएमआईसी से प्रभावित ग्रामों की किसान पंचायत में अखिल भारतीय किसान सभा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है आज मजदूर संगठन सीटू एवं किसान सभा ने बड़ी संख्या में पल्ला गांव में हुई पंचायत में पहुंचकर अपना समर्थन जाहिर किया। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा नई भूमि अधिग्रहण कानून को जानबूझकर लागू नहीं किया जा रहा यह सरकार एवं इसके अफसर किसान विरोधी हैं हमें हर कीमत पर इस लड़ाई को आगे बढ़कर जीतना है। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा लंबे आंदोलन के बावजूद सरकार संवेदनहीन बनी हुई है किसानों की वाजिब मांगों को जानबूझकर उपेक्षित किया जा रहा है। 

जबकि 20% प्लॉट प्रत्येक परिवार को रोजगार सभी प्रोजेक्ट प्रभावित लोगों का सामाजिक प्रभाव आकलन एवं बाजार दर का 4 गुना मुआवजा किसानों का कानूनी हक है यह हक देने के बजाय सरकार नए-नए दांव पर चलकर किसानों को उजाड़ने का काम कर रही है। पंचायत को किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रहम पाल सूबेदार, सीटू के अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, पूनम देवी, सीपीआईएम जिला सचिव मदन प्रसाद, भरत डेंजर, महासचिव हरेंद्र खारी सचिव संदीप भाटी संयोजक वीर सिंह नागर सह संयोजक वीर सिंह इंजीनियर किसान सभा के अध्यक्ष नरेंद्र भाटी अजब सिंह नागर अजय पाल भाटी महेंद्र सिंह सैनी रामपाल सिंह भाटी प्रधान नवाब सिंह ने संबोधित किया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर