50 लाख लघु एवं मध्‍यम उद्यम कर रहे हैं अमेजन पे का इस्‍तेमाल

 

◆ किराना स्‍टोर, सेवा प्रदाता, छोटे भोजनालय और अन्‍य अमेजन पे के क्‍यूआर कोड के जरिये डिजिटल भुगतान स्‍वीकार्य करने में सक्षम हैं 

◆ लगभग 4 लाख लघु एवं मध्‍यम उद्यम दिल्ली में कर रहे हैं अमेजन पे का उपयोग 

◆ लघु एवं मध्‍यम उद्यमों को डिजिटल भुगतान की निर्बाध स्‍वीकार्यता में सक्षम बनाने के लिए अमेजन पे फॉर बिजनेस एप को लॉन्‍च किया गया 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 20 अप्रैल  2021, नई दिल्ली। भारत में लघु एवं मध्‍यम उद्यमों (एसएमबी) को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के अमेजन की प्रतिबद्धता के एक हिस्‍से के रूप में, अमेजन पे ने 50 लाख से अधिक किराना दुकानों और उद्यमों को अपने डिजिटल भुगतान इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के माध्‍यम से सशक्‍त बनाने की घोषणा की है। दिल्ली में, लगभग 4 लाख लघु एवं मध्‍यम उद्यम अब अमेजन पे का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। ये लघु एवं मध्‍यम उद्यम, इनमें से अधिकांश पहले केवल नकद लेनदेन ही करते थे, अब अपने ग्राहकों से अमेजन पे के क्‍यूआर कोड का उपयोग कर भुगतान स्‍वीकार्य कर सकते हैं।  इस उपलब्धि का खुलासा अमेजन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, रसेल ग्रांडिनेटी ने अमेजन संभव में ‘इनोवेटिंग फॉर ए बेटर इंडिया’ सत्र के दौरान नंदन नीलेकणी के साथ बातचीत में किया।ये 50 लाख एसएमबी व्‍यापारियों और उद्यमियों का एक विविधपूर्ण समूह है। 25 लाख से अधिक रिटेल और शॉपिंग आउटलेट्स, जैसे किराना स्‍टोर, का परिचालन करते हैं। लगभग 10 लाख फूड एंड बेवरेज आउटलेट्स जैसे रेस्‍टॉरेंट्स और लघु भोजनालय का संचालन करते हैं। 5 लाख से अधिक सैलून जैसी सेवा उपलब्‍ध कराते हैं। लगभग 4 लाख स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा देखभाल, जबकि शेष टैक्‍सी ड्राइवर्स, ऑटो ड्राइवर्स, प्‍लम्‍बर्स आदि हैं।    

अमेजन पे ने एसएमबी के लिए डिजिटल भुगतान स्‍वीकार्य करने को आसान बनाने के लिए “अमेजन पे फॉर बिजनेस’ मोबाइल एप को भी लॉन्‍च किया है। वर्तमान में एंड्रॉयड पर उपलब्‍ध, इस एप का उपयोग पूरे देश में उद्यमी अपने आप को रजिस्‍टर और एक विशिष्‍ट क्‍यूआर कोड जनरेट कर कुछ मिनटों में ही डिजिटल भुगतान स्‍वीकार्य करना शुरू कर सकते हैं। उपभोक्‍ता अमेजन क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करने के लिए किसी भी यूपीआई एप का उपयोग कर सकते हैं और इन उद्यमों को भुगतान कर सकते हैं।  

महेंद्र नेरूरकर, सीईओ, अमेजन पे इंडिया, जो सत्र का संचालन कर रहे थे, ने कहा, “लघु एवं मध्‍यम उद्यम हमारे देश की अर्थव्‍यवस्‍था की रीढ हैं। 50 लाख से अधिक लघु एवं मध्‍यम मालिकों और उद्यमियों को डिजिटल भुगतान स्‍वीकार्य करने के लिए सशक्‍त बनाने के जरिेये, हम डिजिटल इंडिया में उनको शामिल करने में तेजी ला रहे हैं। अमेजन पे फॉर बिजनेस एप इसमें और तेजी लाएगा और व्‍यापारियों को मिनटों में डिजिटल पेमेंट्स ईकोसिस्‍टम में प्रवेश करने में सक्षम बनाता है। हमने यूपीआई का इस्‍तेमाल कर एसएमबी के लिए डिजिटल भुगतान स्‍वीकार्यता को तैयार और विस्‍तारित किया है, जो दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म में से एक है और हम भारत के भुगतान करने के तरीकों में बदलाव करने के लिए और अधिक उत्‍पाद पेश करने के लिए तत्‍पर हैं।

अमेजन पे निम्‍नलिखित लाभों की पेशकश करता है : 

• संपर्करहित भुगतान स्‍वीकार्यता विधि: उपभोक्‍ता एसएमबी, जो अमेजन क्‍यूआर कोड का उपयोग करते हैं, से खरीदारी करने के लिए अमेजन शॉपिंग एप पर स्‍कैन एंड पे फीचर या अन्‍य कोई यूपीआई एप का उपयोग कर सकते हैं। यूपीआई-सक्षम क्‍यूआर कोड एसएमबी को सीधे अपने बैंक खाते में भुगतान स्‍वीकार्य करने की अनुमति देता है। 

• कारोबार को बढ़ाने के लिए अवसर: डिजिटल पेमेंट्स स्‍वीकार्य करने की क्षमता व्‍यापारियों को एक बड़े उपभोक्‍ता आधार तक पहुंचने में मदद करता है, विशेषकर ऐसे उपभोक्‍ताओं तक जो सुविधा और स्‍वच्‍छता के लिए डिजिटल भुगतान को प्राथमिकता देते हैं।   

• मौद्रिक प्रोत्‍साहन: अमेजन पात्र व्‍यापारियों के लिए लगातार कई पुरस्‍कार कार्यक्रम चला रहा है ताकि उन्‍हें इस डिजिटल यात्रा में शामिल होने के लिए प्रोत्‍साहित किया जा सके। वर्तमान में, पात्र व्‍यापारी डिजिटल भुगतान स्‍वीकार्य करने के लिए अमेजन पे का उपयोग कर प्रतिदिन 5000 रुपये तक जीत सकते हैं। 

• स्‍पेशल प्रोग्राम के लिए एक्‍सेस: अमेजन पे के माध्‍यम से भुगतान स्‍वीकार्य करने पर, एसएमबी को भारत में अमेजन द्वारा लघु व्‍यवसायों और उद्यमियों के लिए विशेषरूप से तैयार विभिन्‍न प्रोग्राम और लाभों तक एक्‍सेस मिलता है। इनमें शामिल है टूल्‍स, मौजूदा कार्यक्रम, नए कारोबारी अवसर और अन्‍य तक पहुंच।   

• राष्‍ट्रीय अर्थव्‍यवस्‍था को समर्थन: डिजिटल भुगतान स्‍वीकार करने के जरिये, व्‍यापारी वित्‍तीय रूप से मुख्‍यधारा का हिस्‍सा बन सकते हैं और एक मजबूत डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के सरकार के लक्ष्‍य को पूरा करने में मदद कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर