ट्रस्ट असेट मैनेजमेन्ट कंपनी ने ट्रस्टएमएफ लिक्विड फंड के लॉन्च की घोषणा किया

 

◆ एनएफओ 8 अप्रैल 2021 से 22 अप्रैल 2021 तक खुला रहेगा

◆ दीर्घकालिक उच्च एएए रेटिंग वाली कंपनियों में निवेश का अनूठा अवसर

◆ CRISIL के साथ सामरिक नॉलेज साझेदारी में अनूठी                                       

◆ स्कीम रेटिंग- प्रोविज़नल [ICRA]A1+mfs**

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 7 अप्रैल  2021मुंबई। ट्रस्ट असेट मैनेजमेन्ट कंपनी ने आज अपने नए फंड ऑफर (एनएफओ)- ट्रस्टएमएफ लिक्विड फंड/ के लॉन्च की घोषणा की है। यह एक ओपन-एंडेड लिक्विड फंड है जो मुख्य रूप से डेब्ट एवं मनी मार्केट इन्स्ट्रुमेन्ट्स में निवेश करेंगे। एनएफओ 8 अपै्रल 2021 से 22 अप्रैल 2021 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस फंड का प्रबन्धन ट्रस्ट म्युचुअल फंड के फंड मैनेजर आनंद नेवतिया द्वारा किया जाएगा। यह ट्रस्ट म्युचुअल फंड का दूसरा लॉन्च है, ट्रस्ट म्युचुअल फंड का पहला लॉन्च जनवरी 2021 में ट्रस्टएमएफ बैंकिंग एवं पीएसयू डेब्ट फंड के एनएफओ के रूप में किया गया था, जिसे रु 580,24 करोडरु़ की एयूएम ओपनिंग के साथ शानदार प्रतिक्रिया मिली। ट्रस्टएमएफ लिक्विड फंड जोखिम-समायोजित रिटर्न उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनूठी तकनीक के माध्यम से संरचित निवेश दृष्टिकोण का अनुपालन करेगा। इस सशक्त तकनीक का विकास CRISIL$  के सहयोग से किया गया है, जो ट्रस्ट म्युचुअल फंड की डेब्ट स्कीम के लिए नॉलेज पार्टनर है। 

संदीप बागला, सीईओ, ट्रस्ट म्युचुअल फंड के अनुसार, ‘‘ट्रस्ट म्युचुअल फंड में हम अपने निवेशकों को विशिष्ट एवं प्रासंगिक समाधान उपलब्ध कराना चाहते हैं। ट्रस्टएमएफ लिक्विड फंड सिर्फ उन चुनिंदा कंपनियों में निवेश करेगा जिनकी दीर्घकालिक रेटिंग अच्छी और स्थायी हो। अल्पकालिक उंची रेटिंग वाली कंपनियां अक्सर दीर्घकालिक रूप से उंची रेटिंग प्राप्त नहीं करती हैं। आनंद  नेवतिया, फंड मैनेजर, ट्रस्ट लिक्विड फंड ने कहा, ‘‘हम बकाया राशि के आधार पर पोटफोलियो का निर्माण करेंगे, जिसमें उच्च लिक्विडिटी और सर्वोच्च रेटिंग के जारीकर्ता शामिल हों। हमारी लिक्विडिटी अधिक होगी, क्योंकि पोर्टफोलियो लिक्विडिटी क्रेडिट की गुणवत्ता और इसके निवेशकों की लिक्विडिटी पर निर्भर करती है, पोर्टफोलियो के आकार पर नहीं।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया