राजनीति नहीं सेवा मेरा काम : जतिन्दर सिंह सोनू

शब्दवाणी समाचार, रविवार 4 अप्रैल  2021, नई दिल्ली। दिल्ली सिक्ख गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए वार्ड नंबर 25 तिलक नगर से उम्मीदवार जतिन्दर सिंह सोनू पिछले पच्चीस साल से समाज सेवा के लिए समर्पित है। जतिन्दर सिंह सोनू ने बताया कि शहीद भगत सिंह सेवा दल पश्चिमी दिल्ली की तरफ से 80 से अधिक खूनदान कैंप लगवाने और आठ हजार यूनिट से अधिक खून समाज के जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाने में उसने विशेष योगदान दिया है। सोनू का कहना है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से समाज में शान्ति, सामाजिक कार्य और भाईचारक एकता को कायम रखने के चलते उनको दिल्ली पुलिस ने सम्मानित भी किया था। पश्चिमी दिल्ली और जिला मैजिस्ट्रेट की तरफ से कोरोना महामारी के दौरान किये गए सामाजिक कामों का सम्मान करते हुए भी उनको सम्मान दिया गया। जतिन्दरपाल सिंह  सोनू का कहना है कि समाज सेवा के 25 साल पूरे होने पर इंटलएक्चुअल चेंबर आफ कॉमर्स की तरफ से भी उनको सम्मान दिया गया है।

दिल्ली सिक्ख गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड नंबर 25 से चुनाव मैदान में उतरे जतिन्दर सिंह सोनू का कहना है कि वह सेवा नीति के तहत काम करते हैं और इसमें राजनीति की इच्छा नहीं रखते, इसी कारण वह दिल्ली सिक्ख गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी के तौर पर  लड़ रहे हैं। जतिन्दर सिंह सोनू ने कहा कि सिक्ख पंथ की नई पीढी को सिक्ख मर्यादा के साथ जोड़ने के प्रयत्न के तहत उनकी तरफ से किए गए कार्यो की बदौलत ही जरूरतमंद सिक्ख बच्चों की फीस माफी के लिए दिल्ली सरकार के अल्पसंख्यक विभाग की सुविधाएं उपलब्ध हुई तथा बच्चों को पंजाबी भाषा सीखने के लिए भी वह प्रोत्साहित करते हैं। इसके अलावा मार्शल आर्ट, पगडी मुकाबले जरूरतमंदों को दवाएं और अन्य मैडीकल सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी उनका अहम योगदान रहा है। 

शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के प्रधान स. परमजीत सिंह सरना ने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से इस तरह के मेहनती और समाज सेवा के लिए उपस्थित रहने वाले व्यक्तियों को ही दिल्ली सिक्ख गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में उतारा गया है, जिनका मकसद राजनीति नहीं बल्कि सेवा नीति है। स. परमजीत सिंह सरना ने कहा कि हमारे सभी प्रत्याशियों ने किसान आंदोलन, कोरोना महामारी, खूनदान कैंप, जरूरतमंदों के लिए लंगर और सिक्ख पंथ की नई पीढ़ी को सिक्ख मर्यादा के साथ जोड़ने का बड़ा प्रयास किया है। जिसको दिल्ली की संगत स्वीकृत करेगी और 25 अप्रैल को होने वाले दिल्ली सिक्ख गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में संगत उनकी झोली में सेवा डालेगी। शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के प्रधान स. परमजीत सिंह सरना ने कहा कि हमारे सभी प्रत्याशियों ने श्री गुरु  ग्रंथ साहिब जी की हुजूरी में यह प्रण किया है कि हम इस चुनाव में किसी किस्म का लालच, पैसा, शराब या कोई अन्य ऐतराजयोग्य सामग्री बांट कर वोट नहीं हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि बादल जुंडली ऐसे सभी गलत काम करेगी जिससे मतदाताओं को गुमराह करके उनकी वोट बटोरी जा सकें, लेकिन इस तरह के लुटेरों से संगत को बचने की जरूरत है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर