यूपीडब्ल्यूजेयू के होली मिलन में बही काव्यधारा

 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 5 अप्रैल  2021(ऐ के लाल) गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की गौतमबुद्ध नगर इकाई ने रविवार को होली मिलन समारोह में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस समारोह में जनपद के तमाम गणमान्य लोगों ने शिरकत की। पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने रविवार को नोएडा के सेक्टर 6 स्थित एनईए सभागार में किया। इस आयोजन में देश के जाने माने कवियों ने काव्यधारा बहाई, तो वहीं जनपद के समस्त पत्रकारों और विभिन्न गणमान्य लोगों ने फूलों की होली खेली। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई,जिसमें राज्य मंत्री नवाब सिंह नगर,जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, नोएडा विधायक पंकज सिंह,राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष विमल बाथम,जिला सूचना निदेशक राकेश चौहान,एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह,एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन,नोएडा प्रेस क्लब अध्यक्ष पंकज पराशर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार शीशपाल सिंह ने की। 

कार्यक्रम के आगाज में समस्त आगुन्तको का पुष्पगुच्छ व शॉल भेंटकर स्वागत किया गया। इसके बाद कवि सम्मेलन की शुरुआत वरिष्ठ हास्य कवि सुनहरी लाल वर्मा ने सरस्वती वंदना से की। इसके बाद गाज़ियाबाद से आयी मशहूर कवियत्री धीर सुप्रिया जी ने अपने होली गीत व मिलावट पर व्यंग्यात्मक रचना पढ़कर  खूब वाहवाही बटोरी,नोएडा के कवि पंडित साहित्य कुमार चंचल ने हंसने के फायदे पर अपनी हास्य रचना पढ़ी तो पूरा सदन तालियों से गूंज उठा। इसके बाद दिल्ली से आये कवि अभिमन्यु पाण्डेय 'आदित्य' ने अपनी रचनाओं से सदन से सराहना ली तो वहीं नोएडा पुलिस के इंस्पेक्टर भुवनेश कुमार ने भी अपनी हास्य रचना पढ़कर समां बांधा। 

हास्य के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रसिद्ध कवि सुनहरी लाल वर्मा 'तुरंत' जी ने अपने हास्य विधा से सभी को गुदगुदाया। उनके होली,मंहगाई और तमाम गीतों पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज गया। कार्यक्रम का संचालन अभिमन्यु पाण्डेय और राकेश पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शीशपाल सिंह जी ने सभी कवियों व आगंतुकों को  धन्यवाद दिया। इसके बाद सभी ने एक दूसरे पर फूल बरसा कर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में प्रकाश अस्पताल के सीएमडी डॉक्टर बीएस चौहान ,फेलिक्स हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ डीके गुप्ता ,कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ,भाजपा महामंत्री डिंपल आनंद ,सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरुषोंत्तम नागर, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन, समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दीपक विग एसीपी रजनीश वर्मा, पुलिस निरीक्षक रीता यादव,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय चौधरी, एनईए के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, राजेश अवाना, लियाकत चौधरी, मोहम्मद गुड्डू, कांग्रेस नेता दिनेश अवाना आदि जनपद के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन  गौतम बुध

नगर इकाई की तरफ से अध्यक्ष इकबाल चौधरी, आयोजन समिति प्रभारी रिंकू यादव,अम्बरीश गौतम, महासचिव जेपी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा,आर पी रघुवंशी, निरंकार जी,निर्मेश त्यागी, संजीव यादव,मोहम्मद आज़ाद, सुरेश चौधरी,  दानिश अजीज, जगदीश शर्मा, निखिल सिंह,  अरुण सिन्हा, दिनेश गौड़,इमरान खान, सतेंद्र भाटी, संजीव कुमार, देवदत्त शर्मा,मोहम्मद बिलाल,रऊफ सिद्दीकी,प्रमोद पंडित, अकरम चौधरी,दिलावर सिंह राणा, अरविंद शुक्ला, विवेक मिश्रा, राहुल पुरी, हरवीर चौहान, रवि यादव, एके लाल, दीपक यादव, कुमार साहिल, मनोज वत्स, विजय गौड़, संजीव सहदेव, ताहिर सैफी, संगीता चौधरी, अंजना भागी, नीलम भागी आदि तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर