सैमसंग के EYELIKE फंडस कैमरा ने पुराने गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन को बनाया दोबारा उपयोगी

 

• गैलेक्‍सी अपसाइ‍कलिंग प्रोग्राम पुराने स्‍मार्टफोन को एक मेडिकल डायग्‍नोसिस कैमरा में परिवर्तित करता है, जो वियतनाम, भारत, मोरक्‍को और पपुआ न्‍यू गिनी में पिछड़े लोगों की मदद कर रहा है 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 9 अप्रैल  2021गुरुग्राम। सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स पूरी दुनिया में पिछड़े समुदायों के बीच नेत्र स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की बेहतर पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए पुराने स्‍मार्टफोन को दोबारा उपयोगी बनाने का काम कर रही है। सैमसंग ने अनुपयोगी हो चुके गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन को अपसाइ‍कल कर नेत्र रोग की जांच के लिए एक चिकित्‍सा उपकरण बनाने के लिए कोरिया में इंटरनेशनल एजेंसी फॉर दि प्रिवेंशन ऑफ ब्‍लाइंडनेस (आईएपीबी) और योनसेई यूनिवर्सिटी हेल्‍थ सिस्‍टम (वाईयूएचएस) के साथ भागीदारी की है। यह गैलेक्‍सी अपसाइकलिंग प्रोग्राम वैश्विक स्‍तर पर दृष्टि दोष से जुड़े लगभग 1 अरब मामलों में मदद कर रहा है, जिन्‍हें उचित निदान के साथ उपचारित किया सकता है।   

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) के मुताबिक, कम से कम 2.2 अरब लोगों को दृष्टि दोष की कोई न कोई बीमारी है और इनमें से लगभग आधे मामलों को ठीक कर दिया गया है या इनका अभी उपचार चल रहा है। नेत्र देखभाल सेवाओं की लागत और उपलब्‍धता के आधार पर दृष्टि हानि की व्‍यापकता में एक बड़ी असमानता है। एक अनुमान के मुताबिक उच्‍च आय वाले क्षेत्रों की तुलना में यह असमानता निम्‍न और मध्‍यम आय वाले क्षेत्रों में चार गुना अधिक हो सकती है। 

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स में मोबाइल कम्‍युनिकेशंस बिजनेस के सस्‍टैनेबिलिटी मैनेजमेंट ऑफिस के वाइस प्रेसिडेंट संग-कू किम ने कहा, “पूरी दुनिया में लोग मूलभूत स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं तक पहुंचने में बाधा का सामना कर रहे हैं, और हमनें स्‍मार्ट, इनोवेशन समाधान के लिए एक अवसर देखा, जो उत्‍पादों के पुन: उपयोग से अधिक टिकाऊ प्रैक्टिस को बढ़ावा देता है और ये हमारे समाज पर अधिक सकारात्‍मक प्रभाव डालते हैं।” “यह प्रोग्राम सैमसंग के इस भरोसे का प्रतीक है कि टेक्‍नोलॉजी लोगों के जीवन को समृद्ध बना सकती है और एक अधिक न्‍यायसंगत एवं टिकाऊ भविष्‍य के निर्माण में हमारी मदद कर सकती है।


Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया