जेवर विधानसभा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया

◆ नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमति ऋतु महेश्वरी ने जेवर विधानसभा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को दिए 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 29 मई  2021(ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। कोरोनाकाल में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने और कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर विधानसभा की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मुहिम शुरू की हुई है। जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिलासपुर व रबूपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को शुरू कराने के बाद 28 मई 2021 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जहांगीरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी मरीजों की सेवा के लिए शुरू करा दिया गया है। नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमति ऋतु महेश्वरी ने भी जेवर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराएं।

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि ’’जेवर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों को दुरुस्त कराया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ सेवाओं को लेकर किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम जौनचाना में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और मरीजों के उपचार हेतु उपरोक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शीघ्र शुरू कराया जाएगा। जेवर विधानसभा के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट कलेक्टर के अध्यक्ष श्री ललित ठुकराल ने सभी उपकरणों से सुसज्जित एक एंबुलेंस कार यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को जेवर विधानसभा के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र के लिए उपलब्ध कराईए जो मरीजों को निशुल्क सेवा देगी। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर