चमन कॉलोनी में चोरी
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 7 मई 2021, (अक्षय कुमार भार्गव) गाजियाबाद। मकान नंबर 150 चमन कॉलोनी सिहानी गांव मेरठ रोड गाजियाबाद में जय वीर सिंह के घर में चोरी की वारदात हुई। प्रथम सुचना रिपोर्ट में घर के पड़ोसियों पर शक जताया जा रहा था जिस कारण आपस में ही झगड़ा हो गया। झगड़े के आरोप में दोनों को थाने में बंद कर दिया रिपोर्ट लिखे जाने तक चोरी के मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
Comments