प्रख्यात धर्म प्रचारक हरिभजन सिंह का निधन
◆ सरना ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की
◆ सिख फुलवारी पत्रिका के सम्पादक थे
◆ सिख मिशनरी कॉलेज के प्रिंसिपल का पद सम्भाला
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 11 मई 2021, नई दिल्ली। सिख जगत के प्रख्यात धर्म प्रचारक हरिभजन सिंह का बीती रात को निधन हो गया। सिंह ने अपने पूरे जीवनकाल में पंथ की भलाई के लिए कार्यरत रहे। ढेरों किताबें और अखबारों में सम्पादक की भी भूमिका निभायी। स्वर्गीय हरिभजन सिख मिशनरी कॉलेज लुधिआना के प्रिंसिपल भी थे। असामयिक निधन पर परमजीत सिंह सरना ने अपने सोशल मीडिया पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके किए गए नेक कामो को याद किया। सरना लिखते है कि हरिभजन सिंह जी ने समाज के हर तबके को सिखी और गुरु साहिबान के बताए रास्तों पर चलने की शिक्षा दी। वह काफी मेहनत करते थे, और पंथ के कार्यों में निःस्वार्थ भावना से जुड़े थे। उनके जाने से हमारे सिख समाज को भारी नुकसान हुआ है। एक इंशान के तौर पर हमें उनसे काफी कुछ सिखने का मौका मिला।" सरना ने बताया।
Comments