बिट्स स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट का लंदन बिजनेस स्कूल के साथ करार

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 21 मई  2021, नई दिल्ली। बिट्स स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट (मुंबई) अपना दायरा बढ़ाते हुए लंदन बिजनेस स्कूल (एलबीएस) के साथ करार किया है जिससे भारतीय व अन्य छात्रों को भौगोलिकरण  की  मौजूदा स्थितियों का सही आकलन हो सके। इस रणनीतिक साझेदारी के बारे में बिट्स पिलानी के चांसलर एवं चेयरमैन, गवर्निंग कौंसिल, बिट्स स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट (मुंबई), श्री कुमार मंगलम बिरला ने बताया कि बिट्स स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट (मुंबई) की स्थापना की शुरुआत में ही हमारा लक्ष इसको एक ग्लोबल बिज़नेस स्कूल बनाने का था. उन्होंने कहा इस समझौते के तहत नए दृष्टिकोण से वह भौगोलिक दायरे में आकर छात्रों की प्रतिभा को और निखार सकेंगे।

इस बेहतरीन कदम से एमबीए छात्रों को वास्तविक दुनिया एवं संयुक्त संस्कृति का आभास होगा जो इस समय वक्त की जरूरत है।  बिट्स स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट (मुंबई) की ओर से जारी विज्ञप्ति में लंदन बिजनेस स्कूल मैं इस समझौते व करार को लेकर बहुत प्रभावित हूं। बिट्स स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट (मुंबई) का यह कदम बेहद प्रभावी एवं उत्सुकता भरा है. बताया गया है कि दोनों संस्थानों के इस कदम से भविष्य में आने वाले युवाओं के लिए बेहद कारगर व प्रभावी साबित होगा. विट्स स्कूल आफ मैनेजमेंट (मुंबई) प्रबंधन के छात्रों के लिए काफी माना जाना नाम है. ऐसे में दोनों संस्थाओं के बीच हुए करार से भविष्य में प्रबंधन कौशल का गणित सीखने वाली छात्रों को फायदा पहुंचेगा।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर