सीटू स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ संघर्ष संकल्प दिवस के रूप में मनाया



 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 31 मई  2021, गौतम बुध नगर। मजदूर संगठन सीआईटीयू का 51 वां स्थापना दिवस सीटू गौतम बुध नगर कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ संघर्ष संकल्प दिवस के रूप में मनाया इस अवसर पर सीटू जिला/ क्षेत्रीय कार्यालय व संस्थानों के गेटों पर तथा अनेकों मजदूर बस्तियों में झंडारोहण कर दिहाड़ीदारो, रेहड़ी पटरी दुकानदार पथ विक्रेताओं, निर्माण श्रमिकों, घरेलू कामगार महिलाओं, रिक्शा, ऑटो चालको, असंगठित क्षेत्र के कामगार आदि लॉक डाउन से प्रभावित गरीब परिवारों को ₹7500 प्रति माह आर्थिक सहायता राशि व मुफ्त राशन दिया जाए किसान विरोधी तीनों कृषि कानून व मजदूर विरोधी चारों श्रम कोड़ों को रद्द किए जाएं एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाया जाए* निजीकरण कारपोरेटीकरण की नीति पर रोक लगाई जाए कोई भी फैक्ट्री मालिक कोविड-19 की आड़ में औद्योगिक मजदूरों की वेतन कटौती, छंटनी ना करें इस बाबत तुरंत सरकारी आदेश जारी किए जाएं।

राशन में चावल, आटा, दाल, तेल, नमक, चीनी, मसाले, चना, मास्क, सैनिटाइजर आदि जरूरी वस्तुओं को शामिल किया जाए तथा राशन व्यवस्था के दायरे में सभी को शामिल किया जाए सभी कोरोना पीड़ितों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए तथा सभी को जल्द से जल्द निशुल्क टीके लगवाने की व्यवस्था की जाए* कोराना की वजह से जिन परिवारों में मौत हुई है उन्हें तुरंत आर्थिक-सामाजिक मदद दी जाए आदि निम्न मांगों को लेकर सीटू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए। सैक्टर-8, नोएडा जिला कार्यालय पर झंडारोहण के बाद सीटू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत शर्मा ने कहा कि सीटू की स्थापना 30 मई 1970 को एकता और संघर्ष के नारे के साथ हुई थी।

मजदूर आंदोलन में सीटू का बड़ा योगदान है सीटू के नेतृत्व में देश भर में बड़े बड़े आंदोलन हुए हैं और मजदूरों की हक अधिकारों की लड़ाई में सीटू आज भी अगली कतार में शामिल है और देश भर के मजदूरों के हकों के लिए संघर्षरत है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सीटू स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। सीटू जिला महासचिव रामसागर ने मजदूर हित में सीटू के संघर्ष कुर्बानियों की गौरवमई गाथा को रेखांकित करते हुए कोरोना काल में बढ़ती मेहनतकश अवाम की तकलीफ व उनकी मांगों को लेकर संघर्ष को तेज करने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रमों का नेतृत्व व संबोधन सीटू नेता रामसागर, विनोद कुमार, पूनम देवी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राजकरण, मुकेश कुमार राघव, रामस्वारथ, रेखा चौहान, प्रदीप, विजय गुप्ता, चंचल देवी, गुड़िया, राजेश,पारस गुप्ता, नरेंद्र पांडे, राजेंद्र सिंह आदि ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर