बजाज ऑटो ने अपने प्लांट पर शुरू किया कोविड देखभाल सुविधा केंद्र

 • कंपनी द्वारा उनके सभी प्लांट वाली जगहों में कर्मचारियों, उनके परिवारों, और समुदाय की सहायता के लिए 250 से ज़्यादा बेड्स वाली कोविड देखभाल सुविधाओं का निर्माण किया गया है

• बजाज ऑटो ने उसके कर्मचारियों और उनके परिवारों का टीकाकरण करवाने के लिए वैक्सीनेशन कैंप स्थापित करने हेतु विभिन्न महापालिकाओं के साथ विशेष व्यवस्था की है

• कोविड के कारण मृत्यु के मामले में एक विस्तृत सहानुभूतिपूर्ण सहायता की घोषणा 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 15 मई  2021, नई दिल्ली। देश में फैली हुई कोविड महमारी की दूसरी लहर के बीच बजाज ऑटो ने आज उनके कर्मचारियों के लिए और भी ज़्यादा सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है। कंपनी द्वारा पिछले एक वर्ष में पहले से ही शुरु किए गए कई कार्यक्रमों के अलावा इस नवीनतम नीति की घोषणा की गई है। कोविड महामारी ने यह दर्शा दिया है कि शरारीरिक तंदरुस्ती के साथ ही कर्मचारियों की मानसिक सेहत भी उतनी ही महत्वपूर्ण है और समग्र तरीके से उनकी देखभाल किए जाने की आवश्यकता है।

विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने कहा, “जब महान संत रमण महर्षि जी से यह पूछा गया कि हम दूसरों के साथ किस प्रकार का व्यवहार करें तो उनका जवाब था ‘कोई दूसरा नहीं होता’। और इसी एकरुपता की भावना के साथ बजाज ऑटो के उन विस्तारित परिवारों के लिए हम हमारी ओर से सबकुछ करेंगे जो अपने प्रियजनों को खो देने से पूरी तरह टूट गए हैं, जिन्होंने इस महामारी का सामना करते हुए उनके कर्तव्यों की मांग से भी आगे जाकर योगदान देने की कोशिश की। कर्मचारी और उनके परिवारों के लिए आर्थिक सहायता करेगा। नई नीति के अंतर्गत, कोविड के कारण किसी कर्मचारी की मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने पर उसके परिवार को मौत के बाद दो वर्षों की अवधि तक वित्तीय सहायता प्राप्त होगी। इसके साथ ही कंपनी द्वारा आश्रित बच्चों की, उनके पसंद के किसी भी क्षेत्र में स्नातक तक की शिक्षा के लिए सहायता की जाएगी। इसके साथ ही दिवंगत व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों के लिए 5 वर्ष हॉस्पिटलाइजेशन इंश्योरेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

कर्मचारियों और समुदाय के लिए कोविड देखभाल सहायता पिछले साल महामारी के प्रकोप की शुरुआत के साथ ही विभिन्न सरकारी, स्थानीय प्रशासन और एनजीओ कार्यक्रमों के लिए कुल 300 करोड रुपए की सहायता के संकल्प द्वारा बजाज समूह ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में अपनी प्रतिबद्धता के संकेत दे दिए थे, जिसमें 12 ऑक्सीजन प्लांट और कई अन्य श्वसन संबंधी सहायता उपकरणों को उपलब्ध कराना शामिल है। आर्थिक योगदान के अलावा बजाज ऑटो ने पहले ही उनके अनेकों कोविड देखभाल सुविधा केंद्रों में जाँच और उपचार के लिए सुविधा देने का काम शुरु कर दिया है, जो सभी पेशेवर चिकित्सा देखभाल और 24x7 निगरानी के लिए सुसज्जित हैं। इसके साथ ही कंपनी ने उसके उन इंजीनियरों की सहायता भी उपलब्ध कराई है जिन्होंने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर महाराष्ट्र के विभिन्न ज़िलों में 70 से ज़्यादा अस्पतालों में ऑक्सीजन प्रणाली के ऑडिट करने का काम किया है ताकि इस अनमोल संसाधन की किसी भी तरह की बर्बादी को रोका जा सके। 

महामारी की पहली लहर के दौरान कंपनी ने उसके आकूर्डी स्थित प्लांट में 32 बेड्स वाले सुविधा केंद्र की शुरुआती की थी जिसका परिचालन आठ बिल्डिंगों से किया जाता है और प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों द्वारा मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया जाता है। उनके वालुज (200 बेड्स), चाकन (16 बेड्स) और पंतनगर (15- बेड्स) में कोविड केंद्रों के अलावा दी जाने वाली यह सेवा है। जबकि उपलब्ध बेड्स  का कुछ अनुपात कंपनी के कर्मचारियों और उनके स्टाफ के लिए आरक्षित है, वहीं शेष का उपयोग संबंधित समुदायों की ज़रुरतों की पूर्ति के लिए किया जाता है। जून 2020 की शुरुआत से संक्रमण का जल्दी पता लगाने के लिए कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों, कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले श्रमिकों की सहायता के लिए कंपनी के भीतर 4,400 से ज़्यादा जाँच संचालित की गई। इसके साथ ही कंपनी ने कर्मचारियों और उनके परिवारों का टीकाकरण करवाने के लिए वैक्सीनेशन कैंप स्थापित करने हेतु विभिन्न महापालिकाओं के साथ विशेष व्यवस्था की है।

वालुज केंद्र को कमलनयन बजाज हॉस्पिटल के तत्वावधान में स्थापित किया गया है। इस कोविड देखभाल केंद्र की शुरुआत जून 2020 में एक 36 बेड्स  वाले सुविधा केंद्र के तौर पर हुई और तब से लेकर इसे 200 बेड्स वाले केंद्र के रुप में विस्तारित किया गया है। इसे बजाज ऑटो के कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए शुरु किया गया था लेकिन अब यह केवल इसके कर्मचारियों की ही सेवा नहीं करता बल्कि इसके साथ ही प्लांट के आसपास के समुदायों के लिए सेवा उपलब्ध कराता है। इस केंद्र में 1,140 से ज़्यादा मरीज़ स्वस्थ हुए हैं। वालुज में कार्यक्रमों के एक भाग के तहत- जानकीदेवी बजाज फाउंडेशन की ओर से स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन उत्पादन परियोजना का हाल ही में उद्घाटन किया गया।   

कंपनी ने उसके कर्मचारियों और उनके परिवारों, और विस्तारित कार्यबल का टीकाकरण करवाने के लिए वैक्सीनेशन कैंप स्थापित करने हेतु आकूर्डी अस्पताल और पुणे महानगरपालिका के साथ विशेष व्यवस्था की है। इसके साथ ही सरकार द्वारा टीके उपलब्ध कराने के लिए तय किए गए नियमों के अनुसार कंपनी टीका उपलब्धकर्ताओं से चर्चा कर रही है।  कोविड-19 से लड़ने के लिए बजाज ऑटो के कार्यक्रम केवल चिकित्सा संबंधी बुनियादी ढांचा तैयार करने तक सीमित नहीं है लेकिन इसके साथ ही कंपनी द्वारा पिछले साल से दिहाड़ी मजदूरों और ज़रुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराते हुए उन्हें राहत देने की कोशिश की गई है। कंपनी की ओर 7,500 फूड पैकेट्स वितरित किए गए हैं और एमआईडीसी की अपील पर इसके आकूर्डी प्लांट से यह कार्य अभी भी किया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान स्थानीय पुलिस को मोटरसाइकिलें देकर सक्षम करने का काम किया है और ऑटोरिक्षा चालकों को फूड पैकेट्स वितरित कर सहायता की है।  

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर