कोरोना से घबरायें नही, हम आपके साथ है : डाॅ श्रवण गोस्वामी

  बुखार, सूखी खाँसी और सांस लेने में दिक्कत, कोविड़ के शुरूआती लक्षणों में से एक 

  धैर्य, शांति, संयम, पूरी मुस्तैदी और ईमानदारी द्वारा कोराना से जंग जीतने को कहा  

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 21 मई  2021(विवेक जैन) बागपत। बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डाॅ श्रवण गोस्वामी पूरी निष्ठा, ईमानदारी, संयम और सावधानी के साथ जहाँ एक और मरीजों का ईलाज कर रहे है, वहीं दूसरी और प्रचार के विभिन्न प्लेटफार्मो द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिये जागरूक भी कर रहे है। उन्होंने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना से घबराये नही, हम उनके साथ है। कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिये धैर्य, शांति और संयम बनाये रखें। हौसला कभी भी कम नही होने दे, इस बीमारी पर जीत अवश्य मिलेगी। कोरोना संक्रमण से घबराना नही है, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करना है। डाॅ श्रवण गोस्वामी ने बताया कि बुखार, सूखी खाँसी और सांस लेने में दिक्कत, कोविड़ के शुरूआती लक्षणों में से एक है।

यदि किसी को भी इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे है तो वह इसमें जरा भी लापरवाही ना बरते और सरकारी अस्पताल पहुॅचकर तुरंत इलाज करवाये। बताया कि सरकारी अस्पताल में कोविड़़ का टेस्ट निशुल्क है और सरकार द्वारा मरीजों को कोविड़ जैसे लक्षण मिलने की स्थिति में दवाईयों की मेड़िकल किट भी निशुल्क वितरित की जा रही है। लाॅकडाउन में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें, बिना वजह घरों से बाहर ना निकले। मुहॅ पर मास्क लगाकर रखें, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें, समय-समय पर हाथ धोतें रहें, किसी को भी कोरोना जैसे लक्षण दिखायी दे तो ऐसे व्यक्ति का तुरंत ईलाज करवायें। इन सब बातों का पूरी मुस्तैदी और ईमानदारी के साथ पालन करें। कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लड़ाई में चौबीसों घंटे आपके साथ खड़ा है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर