छोटी-छोटी खुशियां ने हजरत निजामुद्दीन में गरीवों को कराया अफ्तार

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 8 मई  2021(रेहाना परवीननई दिल्ली। इस समय जहां अधिकतर लोग हिन्दू-मुस्लिम को बांटकर गंगा-जमुनी तहजीब को ख़त्म करने में लगे हैं वहीं छोटी-छोटी खुशियां (गैर सरकारी संस्था) ने बगैर जाट-पात देखे इस कोविड महामारी में भी खुशिया बांटने में लगी है इसी के अंतर्गत रमजान के आखरी शुक्रवार (अलविदा) के दिन हजरत निजामुद्दीन दरगाह में डॉक्टर वरुण खुल्लर और सैय्यद बिलाल अली निज़ामी शहज़ादा नसीम दरगाह शरीफ ने मिलकर वहां रहने वाले लगभग 1000 गरीब लोगों को सेनेटेज़र, मास्क के साथ-साथ रोज़ा अफ्तार व् बिरयानी के 2000 पैकेट्स बांटे।  इस अवसर पर खुल्लर परिवार के साथ डॉक्टर स्वाति अरोड़ा व् अन्य लोग भी उपस्थित थे। 

इस महामारी के समय बहुत से दयालु लोग गरीबों के साथ खड़े हुए चाहे उनका मकसद कुछ भी हो पर यह कार्यक्रम एकदम से अलग इसलिए रहा सैय्यद बिलाल अली निज़ामी शहज़ादा नसीम दरगाह शरीफ और डॉक्टर वरुण खुल्लर दो अलग-अलग ऐसे समुदाय जिसे देखकर आज के समय ऐसा प्रतीत होता है यह भाई-भाई नहीं दो दुश्मन देश के नागरिक हैं उस बीच इन लोगों ने दो समुदाय की दूरियां मिटाने के लिए आगे आये और रमज़ान के इस सबसे पवित्र दिन में गरीबों को अफ्तार व् खाना के पैकेट्स बांटकर यह संदेश दिया हम सब मिलकर कोविड महामारी से लड़ेंगे और फिर देश कोविड महामारी से जल्द जीतेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया