मदर्स डे पर MomsGotTalent आयोजित

◆ ट्रेल कम्युनिटी मातृत्व का जश्न मनाने और सभी भाषाओं में लाखों भारतीयों के साथ

अपनी कृतज्ञता को साझ करने एक साथ आ रही है

◆ प्लेटफॉर्म माताओं की प्रतिभा प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एक प्रतियोगिता का आयोजन करेगा

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 8 मई  2021, नई दिल्ली। जब बात माँ की आती है तो वह सुपरवुमन ही कहना ठीक होगा। वह कई भूमिकाएं एक साथ निभाती हैं। फिर चाहे वह भूमिका एक गुरु, शिक्षक, गृहिणी, कामकाजी, बजट कंट्रोलर, शैफ और अच्छी दोस्त के साथ न जाने कितनी ही हो, हर भूमिका में परफेक्ट होती हैं। हर एक का अपनी माँ के साथ नाता बहुत खास होता है और उसका जश्न मनाना व परिवार में एक अन्नपूर्णा, रक्षक और विश्वासपात्र की भूमिका के लिए उनका सम्मान करना बेहद खास पल है। भारत के सबसे बड़े लाइफस्टाइल सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म ट्रेल ने #MomsGotTalent कैम्पेन चलाया है। 3 से 9 मई तक पूरे हफ्ते चलने वाले इस कैम्पेन का उद्देश्य ट्रेल यूजर्स को उनकी माँ की असंख्य प्रतिभाओं में से एक को सामने लाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस कैम्पेन के एक हिस्से के रूप में प्लेटफॉर्म एक प्रतियोगिता भी आयोजित कर रहा है, जहां यूजर्स अपने वीडियो अपलोड करेंगे जो उनकी मां की किसी भी प्रतिभा / गुण को प्रदर्शित करने वाला होगा। फिर वीडियो को उनके ट्रेल प्रोफाइल और पर्सनल सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड करना होगा, जिसे #MomsGotTalent के साथ @trell.community के साथ टैग करना होगा। एक विजेता को अगला बड़ा ट्रेलर बनने का मौका मिलेगा और टॉप-3 विजेताओं को ट्रेल शॉप गिफ्ट हैम्पर मिलेगा।

मम्मी क्रिएटर शिफा मर्चेंट एक ट्रैवलर मम्मी हैं और वह इसी विषय पर वीडियो बनाती रही हैं। महामारी के दौरान वह भी एक माँ बनी हैं।  इससे उन्होंने क्या सिखा, यह अपने वीडियो में बताएंगी। वहीं श्रीमा राय और सिमोन खंबाटा अपनी इनफ्लुएंसर यात्रा पर साथ लेकर चलेंगी। तमिल क्रिएटर स्वेता राव और मोनिका प्रेमकुमार हमें क्रमशः बताएंगी कि माँ और बेटी के आउटफिट कैसे होने चाहिए और माँ और बेटी को वर्कआउट कैसे मैच करना चाहिए। 

ट्रेल के क्रिएटर्स मदर्स डे पर अपनी माँ को भी कंटेंट डेडिकेट करने वाली हैं। हैप्पीनेस कोच क्लिस वर्गीस उन तीन चीजों के बारे में बात करेंगी जो हम भारतीय माताओं से सीखते हैं। गीतिका चक्रवर्ती अपनी माँ के पुराने लुक को रीक्रिएट करेंगी। रोहिल जेठमलानी अपनी माँ से क्यूआई करवाएंगे, जिससे ताई ची निकला है। जिया कश्यप स्किनकेयर रुटीन साझा करेंगी जो उन्होंने अपनी माँ से सीखा है। शिल्पी साहा अपनी दिवंगत माँ के पुराने लुक्स को रीक्रिएट करेंगी। नित्या नरेश अपनी माँ के साथ उनके पसंदीदा गीतों पर झूमेंगी। हिंदी क्रिएटर शिल्पी गुप्ता और रिद्धि जैन बताएंगी कि माँ का श्रृंगार कैसे करें और माँ की पुरानी साड़ियों का फिर से इस्तेमाल कैसे करें ताकि उसे नया अंदाज दिया जा सकें। बंगाली क्रिएटर दीपान्विता बेरा और प्रियंका बैन विशेष मॉम एंड डॉटर वर्कआउट और मॉम एंड डॉटर स्किन केयर रुटीन शेयर करेंगी। अपनी रचनाओं को साझा करने से क्रिएटर भी यूजर्स के साथ जुड़ेंगी और उन्हें इस बारे में विचार देंगी कि वे मदर्स डे कैसे मना सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर