अनलाॅक 2.0 के साथ फिर से काम पर लौटने वाले वी के यूज़र्स दोबारा जुड़े

 

◆ भारत के सबसे तेज़ 4G नेटवर्क के साथ  

◆ वी निम्न आय वर्ग के उन उपभोक्ताओं के लिए लाया रु 75 के वाॅइस एवं डेटा फायदे

◆ लाॅकडाउन के बाद फिर से काम पर वापसी कर रहे हैं   

◆ वी नंबर से टोल फ्री  प्टत् 121153 ध् न्ैैक् ब्वकम ’444’75रु  डायल करें

◆ वी नंबर के इनबाॅक्स में आए एसएमएस में दिए गए पदों का पालन करें

◆ नज़दीकी रीटेलर पर जाएं, जो योग्यता की जांच कर एक्टिवेशन करेगा

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 23 जून  2021, नई दिल्ली। धीरे-धीरे विभिन्न राज्यों में अनलाॅक की शुरूआत के साथ, भारत के प्रवासी मजदूरों ने अपने घरों से फिर से काम पर लौटना शुरू कर दिया है। लाॅकडाउन के दौरान कई प्रीपेड टेलीकाॅम यूज़र्स विभिन्न कारणों के चलते अपने फोन रीचार्ज नहीं करवा सके थे। वी ऐसे सभी उपभोक्ताओं को फिर से भारत के सबसे तेज़ 4ळ नेटवर्क के साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित कर रहा है, क्योंकि वे अपने काम पर वापसी कर रहे हैं। इन कम आय वर्ग वाले उपभोक्ताओं को फिर से कनेक्ट करने के लिए भारत का अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी, 50 वी टू वी काॅलिंग मिनट के साथ 50 एमबी डेटा दे रहा है। ये काॅम्प्लीमेंटरी फायदे 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध हैं, जिसके बाद उपभोक्ता अपनी पसंद के रीचार्ज पैक से रीचार्ज कर सकते हैं। योग्यता की जांच के लिए वी के उपभोक्ता इनमें से किसी भी रूट के ज़रिए अनलाॅक 2.0 के फायदों का लाभ उठा सकते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर