महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने की डाॅ विभाष राजपूत के मैनेजमेंट की प्रशंसा

◆ उ0प्र0 महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह ने किया जनपद बागपत का भ्रमण

◆ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई देखकर सुषमा सिंह ने कहा कि पिछले तीन दिनों के भ्रमण में नही देखी ऐसी साफ-सफाई

शब्दवाणी समाचार, रविवार 13 जून  2021(विवेक जैन) बागपत। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह ने जनपद बागपत का एक दिवसीय भ्रमण किया। उन्होने कोरोना को नियंत्रित करने के लिये जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने पीडब्लूडी गेस्ट हाऊस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि महिलाओं की हर समस्या को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ सुना जाये और आवश्यक कार्यवाही की जाये। महिलाओं को किसी प्रकार की कोई समस्या नही आनी चाहिये। उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत पहुॅचकर वहाँ पर टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। 

सीएचसी बागपत की साफ-सफाई देखकर केंद्र अधीक्षक डा विभाष राजपूत के मैनेजमेंट की प्रशंसा की कहा कि बागपत सीएचसी जैसी साफ-सफाई और यहाँ जैसा अनुशासन उन्होने अपने पिछले तीन दिनों के भ्रमण में कहीं नही देखा। डा विभाष राजपूत ने सीएचसी की इतनी पुरानी ईमारत को जिस प्रकार अच्छे से मेंटेन किया है ये वाकई में सराहनीय कार्य है। उन्होने जैन डिग्री काॅलेज बड़ौत, महिला अस्पताल बागपत आदि स्थानों पर भी टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने स्वास्थ्य विभाग की एएनएम, स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅफ के मधुर व्यवहार की प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आरके टंड़न, जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल कुमार ढ़ाका, सीएमएस डा बीएल कुशवाह, जिला प्रोबेशन अधिकारी तूलिका शर्मा आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी