गाजियाबाद के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल का छात्र हार्वर्ड कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए चुना गया

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 9 जून  2021गाजियाबाद। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, वसुंधरा, गाजियाबाद ने बारहवीं के छात्र अभिनंदन अधिकारी के एशियाई और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए हार्वर्ड कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए चुने जाने की घोषणा की। कई दौर की परीक्षा, स्क्रूटनी और आयोजन समिति से संवाद के बाद अभिनंदन को मिली इस शानदार सफलता की घोषणा करते हुए स्कूल में खुशी की लहर है।

रीइन्वेंटिंग विद रेजिलिएंश’ पूरी दुनिया के विद्यार्थियों को एकजुट करने और भावी विश्व प्रमुखों से विचार-विर्मश करने का सालाना आयोजन है। हार्वर्ड एशिया-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक मसलों पर विमर्श का मंच दे कर दुनिया के कुछ सबसे सफल नेताओं से संवाद का बड़ा अवसर प्रदान करता है। आयोजन के विभिन्न विषयों में सरकार, सार्वजनिक नीति और कानून, मीडिया और पत्रकारिता में  नैतिकता, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, व्यवसाय विकास और उद्यमिता, कला, संस्कृति और परंपरा शामिल हैं।

प्रमुख वक्ताओं की सूची में शामिल हैं -

◆ एन.आर. नारायण मूर्ति (इन्फोसिस के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ)

◆ इदरीस जाला (मलेशिया एयरलाइंस के पूर्व सीईओ)

◆ एडम डी’ एंजेलो (पूर्व मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी फेसबुक और क्वोरा के सीईओ)

◆ प्रोफेसर पीटर सिंगर (प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में बायोएथिक्स के प्रोफेसर)

◆ डैनियल जॉर्ज नोसेरा (हार्वर्ड विश्वविद्यालय में ऊर्जा एवं रासायनिक जीव विज्ञान के प्रोफेसर)

सम्मेलन का लक्ष्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करना है जो सीमा पार देशों से संबंध जोड़ेंगे और उन्हें पहले से अधिक नजदीक लाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर