सरकार असफल के कारण कमर तोड मंहगाई हुई : संजय गुर्जर

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 30 जून  2021(ऐ के लाल) गौतम बुद्ध नगर। नोएडा मीडिया क्लब में पीस पार्टी के उत्तर प्रदेश अघ्यक्ष संजय गुर्जर ने गौरव प्रदेश निर्मांण, भारत बचाओ संविधान बचाओ, डीजल पैट्रोल गैस बिजली आदि की कमर तोड मंहगाई आदि विषयों पर पत्रकारों से किया वार्ता और कहा उत्तर प्रदेश व् केंद्र सरकार सभी विषयों पर असफल रही। इसलिए भारतीय जनता पार्टी को सहयोग करने वाली कूछ अन्य पार्टोयों से टूटकर पीस पार्टी में सामिल होने वाले कार्यकर्ताओं की घोषणा व पीस पार्टी में नई जिम्मेदारी का ऐलान भी किया जायेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया