राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा को सौंपा

 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 12 जून  2021(ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर ने  आप उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के आह्वान पर कानपुर बिकरु कांड में महिलाओं व बच्चों को विधि विरुद्ध तरीक़े से 10 महीनों से जेल में रखे जाने के सम्बंध में प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा को सौंपा। आप महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रीति उपाध्याय ने राज्यपाल महोदया से निवेदन करते हुए कहा कि आप स्वयं एक महिला होने के नाते महिलाओं के दर्द को भली भाँती समझ सकती हैं, कृपया इस प्रकरण में तत्काल हस्तक्षेप कर नियम कानून का पालन कराने व्  इनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी ख़ुशी दुबे,माँ क्षमा दुबे,दूसरे अभियुक्त हीरू दुबे की माँ शांति दुबे, विकास दुबे के घर काम करने वाली महिला रेखा अग्निहोत्री व उसके 2.5 साल के मासूम बेटे को  अतिशीघ्र रिहा करवाने की कृपा करें l

जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब स्वयं कानपुर के तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार मान चुके हैं कि खुशी दुबे निर्दोष है तो किस आधार पर उसे जेल में रखककर 10 महीने से यातनाएं दी जा रही है।इसको लेकर लोगों के मन में भारी कष्ट और रोष है इस घटना ने देश के संविधान और कानून की मर्यादा को भी तार तार किया है ज्ञापन देने वालो में महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष अनिता चौधरी, ग्रेटर नोएडा की अध्यक्ष किरण त्यागी,मनीषा सिंह,श्रमिक विकास संगठन के जिलाध्यक्ष रामजी पाण्डेय, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र तोमर,पुष्पेंद्र तोमर, राजेश उपाध्याय कमल गुप्ता व कमल मावी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर