डाढा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूलभूत सुविधाओं से हुआ तैयार

◆ आस-पास के लोगों को मिलेगी सुविधा

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 9 जून  2021(ऐ के लाल) गौतम बुध नगर शहर और गांव के बीच में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाढ़ा, अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण श्रमिकों व ग्रामवासियों के लिए एक बेहतर स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित हो सकता है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण व अन्य संस्थाओं के सहयोग से इस स्वास्थ्य केंद्र को एक आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने का प्रयास आरंभ कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 25 बेड अस्पताल को प्राप्त हो गए हैं। अस्पताल की पुताई का कार्य आरंभ हो चुका है। 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एनपीसीएल को निर्देशित किया गया है। शीघ्र ही 24 घंटे अस्पताल को विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। वृक्षारोपण व बिजली मरम्मत हेतु अधिकारियों के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मदद के लिए तैयार हैं। शीघ्र ही यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूलभूत सुविधाओं से युक्त होकर आसपास के ग्रामवासियों तथा फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों के परिवारों का आसरा बन सकेगा।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने डाढा के ग्रामवासियों के साथ इस स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया तथा पुलिस कमिश्नर श्री आलोक सिंह जी से वार्ता कर, यहां फायर सिस्टम को दुरुस्त किए जाने हेतु वार्ता भी की। साथ ही यहां डॉक्टरों की व्यवस्था हो सके, उसके लिए प्राइवेट अस्पतालों से वार्ता की जाएगी तथा अन्य ऐसे कार्य यह अस्पताल इस क्षेत्र के कमजोर व गरीब लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं की पूर्ति कर सके, उसके लिए तमाम संसाधन जुटाए जाने के प्रयास आरंभ कर दिए गए हैं।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ विभिन्न ग्रामों के दर्जनों लोग शामिल रहे। इस मौके पर कासना मंडलाध्यक्ष श्री जगदीप नागर, महेश सिंह, हरपाल सिंह, अंकित भाटी, वेदप्रकाश भाटी, भूपेन्द्र सिंह, एड0 चमन भाटी, संदीप भाटी, मनोज भाटी, धर्मेन्द्र भाटी, अमित भाटी, राजेन्द्र शर्मा, सेंकी भाटी, नवीन शर्मा, सोभाराम शर्मा, रविन्द्र मुकदम सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।  इससे पहले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम इमलियाका में 45 वर्ष से अधिक वर्ष के व्यक्तियों के लिए आयोजित टीकाकरण कैंप का दौरा किया तथा ग्रामवासियों से मुलाकात भी की।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर