सरना ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर जतायी आपत्ति

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 14 जुलाई 2021, नई दिल्ली। दिल्ली राज्य सरकार के जारी आदेश में दक्षिणी दिल्ली के चुने 6 गुरुद्वारों के प्रबंधको को एक नोटिस जारी हुआ है, जिसमें गुरुद्वारों के अंदर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर, सम्बंधित  प्रबंधको के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश है। यह आदेश वसंत विहार के उपप्रभाग मजिस्ट्रेट के द्वारा जारी किया गया है जिसको लेकर सिख जथेबंदियों की तरफ से घोर आपत्ति जतायी गयी है। इस मुद्दे को लेकर दिल्ली गुरूद्वरा प्रबधंन कमिटी के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह सरना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

सरना के अनुसार हमारे गुरुद्वारों में खूबसूरती के साथ सभी नियमों का पालन किया जाता है। यह आस्था के पवित्र स्थान है, जहाँ श्रद्धालु परमात्मा से अपने को जोड़ने के लिए आता है। यहाँ पर दूसरे सावर्जनिक स्थानों की तरह कोई हुड़दंग नही होता है। दिल्ली राज्य सरकार के इस नोटिस का हम विरोध करते है जिसमे सिर्फ कुछ खास गुरुद्वारों को ही चिन्हित किया गया है। आखिर दूसरे धार्मिक स्थान भी तो सुचारू रूप से चल ही रहे है ?शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के पार्टी महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से निवेदन किया है की वह सम्बंधित अधिकारियों से बात करके जारी आदेश पर तुरंत रोक लगाए।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर